पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल भराकर भागे पांच छात्रों को पकड़ा, माफी मांगने पर छोडा।

मसूरी:- विगत दिनों किक्रेग स्थित पेट्रोल पंप से ( थार) वाहन में पेट्रोल भरा कर भाग गये पांच छात्रों को पुलिस ने देहरादून से पकड़ लिया, लेकिन व्यापारियों ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह की गलती न करने की चेतावनी देकर छोड दिया।
विगत दिनों किंक्रेग स्थित पेट्रोल पंप से थार वाहन में पूरा टैक भरवाने के बाद तेज रफ्तार से वाहन चला कर भाग गये जिसमें एक पेट्रोल पंप कर्मी बाल बाल बचा। जिसकी पेट्रोल पंप स्वामी नीरज अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर दी कि कुद युवक पेट्रोल पंप पर आये व अपने वाहन में चार हजार छह सौ रूपये का तेल भराया व अचानक वाहन तेज गति से लेकर भाग गये, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई व पुलिस के कोल्हूखेत में बैरिकेंटिग की लेकिन वह एलकेडी रोड से भाग गये। पुलिस ने तहरीर आने पर कार्रवाई की व पांचो आरोपी छात्रों को पकड़ लिया व कोतवाली लाये। जहां पर मसूरी टेªडर्स एंउ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री सहित पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी व पेट्रोल पंप स्वामी कोतवाली पहुंचे जहां आरोपी छात्रों से बात की तो पता चला की सभी देहरादून के उच्च प्रतिष्ठित संस्थान में पढ रहे है। इस पर सभी पांचो आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की व कहा कि नशे ही हालात में उनसे गलती हो गयी। जिस पर उनके परिजनों से वार्ता की गई व उनके भविष्य को देखते हुए सभी आरोपियों को माफी मांगने के बाद व भविष्य में ऐसी गलती न करने के आश्वासन देने के बाद छोड दिया गया। इस अवसर पर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 31अगस्त को सुबह इन छात्रों ने किंक्रेग पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया व तहरीर देने के बाद कार्रवाई की गई जिस पर पुलिस टीम उन्हंे पकड कर ले आयी जिसमें एक हरियाणा, एक दिल्ली, एक मुजफ्फर नगर व दो उत्तराखंड के हैं जो देहराूदन में उच्च शिक्षण संसथान में पढ रहे हैं, उन्होंने बताया कि व्यापारियों के अनुरोध व उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें चेतावनी देकर छोडा गया वहीं उनके माता पिता से भी बात की गई कि उनके बच्चे पढाई करने आये है व ऐसी हरकत कर रहे हैं। पेट्रोल पंप डीजल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहाकि इन युवकों ने थार वाहन में पेट्रोल भरवाया व फरार हो गये जिसकी सूचना पुलिस को दी व पुलिस ने उन्हें पकड लिया लेकिन छात्रों के भविष्य को देखते हुए व मसूरी के व्यापार संघ के अनुरोध पर कि उनका भविष्य खराब हो जायेगा इन पंाचों छात्रों को चेतावनी देने के बाद छोड़ा जा रहा है ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो। इस अवसर पर नागेद्र उनियाल, जोगेदर कुकरेजा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।