राधाकृष्ण मंदिर में माता की चौकी का आयोजन, बडी संख्या में भक्तो रहे मौजूद।

 

मसूूरी:-कुलदेवी जागरण समिति मसूरी के तत्वाधान में राधाकृष्ण मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें माता के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित माता की चौकी का शुभारंभ मंदिर के पुजारी प. परशुराम भटट ने मंत्रोंचार व पूजा अर्चना के साथ शुरू किया। इस मौके पर राकेश राणा हंस एंड पार्टी ने एक से बढकर एक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। माता की चौकी पर भक्त जन पूरे धार्मिक भाव से मौजूद रहे व रात को प्रसाद वितरण व भंडारे के साथ माता की चौकी का समापन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी ने मंदिर समिति व कुलदेवी समिति को बधाई दी व कहा कि त्योहारी सीजन में मसूरी में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, इसी कड़ी में कल ईगास बग्वाल मनाने जा रहे है, जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दिखाया जायेगा जो पर्यटकों के लिए यूनिटी का संदेश देगा। वहीं माता की चौकी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहाकि माता की चौकी काआयोजन हर वर्ष किया जायेगा जिससे सनातन धर्म के लोगों में जागरूकता आये व धर्म को बढावा मिले व धर्म के प्रति विश्वास बढे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जगजीत कुकरेजा, शिव अरोडा, अमित सिंघल, रेनू अग्रवाल, कमला थपलियाल, सुरेश गोयल, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, धनप्रकाश अग्रवाल, विजय बिंदवाल, राकेश रावत, अनीता धनाई, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।