मसूरी:- आरएन भार्गव इंटर कॉलेज मसूरी में लायंस क्लब मसूरी हिल्स के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता लाने तथा मातृभाषा के महत्व को समझाने के उद्देश्य से स्व. जीपी बहुगुणा स्मृति निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं स्व. बिंदु बहुगुणा स्मृति सुलेख प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के लिए भारत के विकसित राष्ट्र के रूप में बढ़ते कदम विषय पर निबंध लेखन तथा कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के लिए सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। गायत्री मंत्र एवं राष्ट्र आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारम्भ पश्चात हिंदी दिवस पर बचपन प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा हिंदी कविताओं की सुंदर प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ निबंध वाचन सहित राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। व्यक्तिगत रूप से निबंध प्रतियोगिता में मसूरी गर्ल्स की मुस्कान प्रथम, आर एन भार्गव का आदेश राणा द्वितीय, विद्या मंदिर का रोहन असवाल तृतीय व सनातन धर्म की मानसी चतुर्थ रही। सुलेख स्लोगन प्रतियोगिता में आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज के विवेक प्रथम, विवेश पंवार द्वितीय, अनिल तृतीय, युवराज चतुर्थ रहे। वरिष्ठ वर्ग में मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज अधिकतम अंक अर्जित कर पंचम स्व. जीपी बहुगुणा स्मृति चलवैजंती को निबंध प्रतियोगिता में प्राप्त कर विजेता बना वही दूसरी ओर कनिष्ठ वर्ग में आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज सुलेख प्रतियोगिता में चतुर्थ स्व. बिंदु बहुगुणा स्मृति चलवैजंती प्राप्त कर विजेता बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की सेवानिवृत्त हिंदी विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष आर्य ने राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से गर्व से अपनी मातृभाषा के प्रयोग के आह्वान किया क्योंकि अपने भावों की उपयुक्त अभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा में ही हो सकती है। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रेरणाप्रद कहानियों से संबंधित हिंदी साहित्य व शिक्षकों को हिंदी के महान साहित्यकारों के उपन्यास भेंट किये गए। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में आयोजित राखी बनाओं प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनुज तायल, अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता, सचिव लायन एम एम शर्मा, निधि बहुगुणा, अंजलि बहुगुणा, विवेक बहुगुणा, आर एन माथुर, जीके गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, ममता भाटिया, मधुलिका माथुर, अनु हांडा, माधुरी शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
