जाम के झाम ने नहीं मिल रही मुक्ति, जनता व पर्यटक परेशान।

मसूरी:- पर्यटन नगरी में लगातार जाम लगने से जनता परेशान हो रही है, यहां तक कि कई स्थानों पर वाहन आमने सामने ऐसे आ जाते है कि पैदल चलने वालों तक को जगह नही मिलती व उन्हें भी जाम में फंसे रहने पर मजबूर होना पड़ता है।
मसूरी में लगातार लग रहे जाम से आम जनता सहित पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन व पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही जिसका खामियाजा आम लोगों सहित पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाला मार्ग टूट जाने के कारण वाहनों को नगर नगर पालिका मार्ग से जाना आना पड़ रहा है व महाराजा अग्रसेन चौक व टाउन हाल मोड पर वाहनों के आपने सामने आने के कारण जाम लग जाता है वहीं लंढौर गुरूद्वारा चौक से मलिंगार चौक तक तो हर समय जाम ही लगा रहता है। खास कर वीकएंड व जब स्कूलों की छुटटी होती है। जाम लगने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी फंसना पड़ता है यही नहीं कई स्थानों पर तो पैदल चलने वालों को भी रास्ता न मिलने के कारण उन्हें भी जाम का हिस्सा बनना पड़ता है। यही हाल मालरोड का भी है जहां पर रोड के किनारे वाहनों के खडे कर दिए जाने से जाम लग जाता है। लेकिन इस ओर प्रशासन व पुलिस का ध्यान नहीं है व इसका खामियाजा आम नागरिकों व पर्यटकों को उठाना पड़ता है।