मसूरी देहराूदन मार्ग पर दो पेड गिरे, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद रोड खोली।।

मसूरी :-भारी बारिश से मसूरी देहराूदन मार्ग पर भटटा गांव में दो पेंड मुख्य मार्ग पर गिर गये जिससे रोड पर यातायात बाधित हो गया व रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची व पेड़ को काटकर व जेसीबी के माध्यम से एक घंटे में यातायात सुचारू कर दिया गया।
भारी बारिश में चलते मसूरी देहराूदन मार्ग पर भटटा गांव में मुख्य मार्ग पर बारिश से दो बडे पेंड गिर गये जिसके कारण रोड बंद हो गया व रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। सूचना मिलने पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची व पेड को काटा गया व जेसीबी की मदद से रोड से हटा कर यातायात सुचारू किया गया। पेड़ गिरने के कारण एक घंटे रोड बंद रहा। फायर अधिकारी धीरत सिंह तड़ियाल ने बताया कि सूचना मिली कि मसूरी देहराूदन मार्ग पर पेड गिरने से यातायात बाधित हो गया है जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया व पेड़ को काटकर जेसीबी की मदद से पेड को हटाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया है।