मसूरी:- मसूरी आने जाने का मार्ग बंद होने पर मसूरी में खाने पीने के सामान का संकट खड़ा हो गया है, आवश्यक वस्तुओं की किल्लत होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भी समाप्त होने के कगार पर है।
मसूरी आने जाने के मार्ग बंद होने पर मसूरी में आवश्यक वस्तुओं की कमी खलने लगी है। दूध बाजारों में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जबकि सब्जी की भी किल्लत खडी हो गयी है। इसी के साथ खाद्य सामग्री में भी कमी नजर आ रही है। जिसके कारण मंहमाई बढ गयी है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल भी समाप्त हो रहा है। लोग बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहे है ताकि रोड खुलने तक अपने गंतव्य तक सके ,लेकिन एक पेट्रोल पंप पर तेल समाप्त हो गया व एक पर डीजल समाप्त हो गया व पेट्रोल भी रात तक समाप्त हो सकता है जिस पर पेट्रोल पंप स्वामी स्कूटी वालों को केवल सौ रूपये का पेट्रोल दे रहे हैं। इस मौके पर पेट्रोल पंप स्वामी नीजर अग्रवाल ने कहा कि डीजल समाप्त हो गया लेकिन पेट्रोल कम होने पर लोगो को केवल जरूरत के हिसाब से ही दिया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने भी पेट्रोल व डीजल को आपदा के तहत तीन हजार लीटर रोकने के आदेश दिए हैं ताकि आपदा व प्रशासन के वाहनों को जरूरत पड़ने पर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उनका एक टैंकर तीन दिन से देहरादन में खड़ा है अगर उसे आने की अनुमति मिल गयी तो पेट्रोल की समस्या नहीं होगी।
मसूरी आने जाने के मार्ग बंद होने पर मसूरी में आवश्यक वस्तुओं की कमी खलने लगी है। दूध बाजारों में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जबकि सब्जी की भी किल्लत खडी हो गयी है। इसी के साथ खाद्य सामग्री में भी कमी नजर आ रही है। जिसके कारण मंहमाई बढ गयी है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल भी समाप्त हो रहा है। लोग बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहे है ताकि रोड खुलने तक अपने गंतव्य तक सके ,लेकिन एक पेट्रोल पंप पर तेल समाप्त हो गया व एक पर डीजल समाप्त हो गया व पेट्रोल भी रात तक समाप्त हो सकता है जिस पर पेट्रोल पंप स्वामी स्कूटी वालों को केवल सौ रूपये का पेट्रोल दे रहे हैं। इस मौके पर पेट्रोल पंप स्वामी नीजर अग्रवाल ने कहा कि डीजल समाप्त हो गया लेकिन पेट्रोल कम होने पर लोगो को केवल जरूरत के हिसाब से ही दिया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने भी पेट्रोल व डीजल को आपदा के तहत तीन हजार लीटर रोकने के आदेश दिए हैं ताकि आपदा व प्रशासन के वाहनों को जरूरत पड़ने पर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि उनका एक टैंकर तीन दिन से देहरादन में खड़ा है अगर उसे आने की अनुमति मिल गयी तो पेट्रोल की समस्या नहीं होगी।