मसूरी:- मसूरी में आयी आपदा के बाद जहां सभी व्यवस्था दुरूस्त कर दी गयी हैं वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की नींद अभी तक नहीं खुली। जिस कारण लोगों में लगातार आक्रोश बढ रहा है। मसूरी देहरादून मार्ग पर आपदा के 15 दिन बीत जाने पर भी परिवहन निगम ने बड़ी बसों का संचालन पुनः शुरू नहीं किया जिसके कारण रोजगार करने देहरादून जाने वाले लोगों, उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों तथा राज्य आंदोलनकारियों को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि प्राइवेट बड़ी बसे लगातार आ जा रही हैं।
आपदा के 15 दिन बीत जाने पर भी उत्तराखंड परिवहन निगम ने बड़ी बसों का संचालन अभी तक शुरू नहीं किया जिसके कारण लोगों में लगातार आक्रोश बढ रहा है। अभी केवल परिवहन निगम टैंपो ट्रेवलर चला रहा है जिसमें किसी भी प्रकार के पास की सुविधा नहीं है, जबकि देहरादन रोजगार करने वाले या मसूरी में रोजगार करने आने वालों, स्कूली छात्र छात्राओं को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है व पास बनाने के बावजूद इन बसों में पैसा देकर आना जाना पड़ रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों व राज्य आंदोलनकारियों को भी इन बसों में सुविधा न होने के कारण उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है। देहरादून उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले छात्र प्रणव ने बताया कि उनका पास बना है लेकिन टैपो ट्रेवलर में यह नहीं चल रहा जिस कारण उन्हें पैसा देकर जाना पड़ रहा है, वहीं देहरादून कार्य करने वाले सोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने मासिक पास बना रखा है जो इस बस में नहीं चलता उनका पास व पैसा बेकार हो गया है व परेशानी अलग उठानी पड़ रही है। राज्य आंदोलनकारी मंच के महामंत्री पूरण जुयाल ने कहाकि इन टैपों बसो में न ही वरिष्ठ नागरिक को पास की सुविधा है न ही राज्य आंदोलनकारियों को इससे उन्हें विभिन्न कार्यों के लिए देहरादन जाने या आने पर पैसा खर्च करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब रोडवेज के अधिकारियों को फोन कर संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। छात्रों व रोजगार करने वालों सहित वरिष्ठ नागरिकों व राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार व मंत्री गणेश जोशी से मांग की है कि शीघ्र बसों का संचालन किया जा रहा है।प्राइवेट बड़ी बसे लगातार मसूरी आ रही है तो परिवहन निगम की बसें क्यों नहीं आ रही। इससे विभाग की लापरवाही नजर आ रही है वहीं जनता को परेशान होना पड़ रहा है।
