मसूरी:- रोटरी क्लब ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैमल बैक रोड में छात्र छात्राओं के साथ हरेला पर्व मनाया व बच्चों को विशेष गमले बनाकर वितरित किए। इस मौके पर बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया गया।
रोटरी क्लब हरेला पर्व में क्लब की ओर से बच्चों को जो गमले दिए गये उनमें उनका नाम अंकित किया गया व बच्चों का आहवान किया गया कि आठ माह बाद इन गमलों की जिस बच्चें ने अच्छी देखरेख की होगी उन्हें रोटरी ग्रीन हीरो सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से अवगत कराया व बताया कि इसका सभी प्राणियों के जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ता है। तथा वृक्षारोपण कितना जरूरी है। वहीं बतौर मुख्य अतिथि रोटर इलेक्ट डिट्रिक्ट गवर्नर डा. रीता कालरा ने भी बच्चों को पर्यावरण से मानव जीवन के लिए कितना उपयोगी है इस बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कामोद शर्मा, रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव योगिता गोयल, रजत अग्रवाल, मनमोहन कर्णवाल, शैलेद्र कर्णवाल, दिलीप अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा, नूपुर केंतुरा, अशोक कोहली, सोनल अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, मयंक अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, रश्मि कर्णवाल, मनीष गोयल आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब हरेला पर्व में क्लब की ओर से बच्चों को जो गमले दिए गये उनमें उनका नाम अंकित किया गया व बच्चों का आहवान किया गया कि आठ माह बाद इन गमलों की जिस बच्चें ने अच्छी देखरेख की होगी उन्हें रोटरी ग्रीन हीरो सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से अवगत कराया व बताया कि इसका सभी प्राणियों के जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ता है। तथा वृक्षारोपण कितना जरूरी है। वहीं बतौर मुख्य अतिथि रोटर इलेक्ट डिट्रिक्ट गवर्नर डा. रीता कालरा ने भी बच्चों को पर्यावरण से मानव जीवन के लिए कितना उपयोगी है इस बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कामोद शर्मा, रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव योगिता गोयल, रजत अग्रवाल, मनमोहन कर्णवाल, शैलेद्र कर्णवाल, दिलीप अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा, नूपुर केंतुरा, अशोक कोहली, सोनल अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, मयंक अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, रश्मि कर्णवाल, मनीष गोयल आदि मौजूद रहे।