मसूरी:- रोटरी क्लब मसूरी ने विगत दो माह में हुए नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के उददेश्य से शहर की तीस महिलाओं को शिशु किट वितरित किए। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ने पहली बार नवजात शिशुओं के स्वस्थ्य के लिए किट उपलब्ध करा रहा है।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी मसूरी की ओर से शहर की तीस महिलाओं को शिशु किट वितरित किए गये। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि जिन माताओं ने गत दो माह पूर्व बच्चों को जन्म दिया है उनकों शिशु किट वितरित किए जा रहे है ताकि वे स्वस्थ्य रह सकें। उन्होंने कहाकि अगर इसके अलावा किसी भी महिला को और किसी प्रकार की जरूरत होगी तो रोटरी सहयोग करेगा। इस मौके पर रोटरी सचिव योगिता गोयल ने कहा कि रोटरी की सोच है कि जो परिवार में सबसे छोटा सदस्य दुनिया में आया है उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य के उत्पाद दे रहे है ताकि वे स्वस्थ्य रह सके व हर वर्ष पैदा होने वाले नये सदस्य के लिए इस तरह के किट देते रहेंगे ताकि उनकी देखभाल अच्छी तरह हो सके। इस किट में बच्चों के उपयोग मे होने वाले सभी उत्पाद रखे गये हैं। इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकत्री जयश्री बिष्ट व सुनीता रावत को पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरी चाइल्ड केयर समिति की अध्यक्ष नूपुर कैंतुरा, निदेशक रजत अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विपुल मित्तल, रणवीर सिंह, कुलदीप माथुर, अर्जुन कैंतुरा, सहित रोटेरियन मौजूद रहे।
