रोटरी क्लब मसूरी द्वारा आंख व कान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 170 ने लाभ लिया।

मसूरी:-  रोटरी क्लब मसूरी ने स्वामी विवेकानंद नेत्रालय के सहयोग से लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी चौक, लाइब्रेरी, मसूरी में निशुल्क आंख एवं कान जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर विशेष रूप से मसूरी के टैक्सी और जीप चालकों के लिए तथा सामान्य जनता के लिए आयोजित किया गया, जिससे समुदाय के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके। शिविर में लगभग 170 मरीजों ने पहुँचकर परामर्श एवं जांच का लाभ उठाया।
निशुल्क परीक्षण शिविर में जरूरतमंद मरीजों को रोटरी क्लब मसूरी द्वारा मुफ्त चश्मा प्रदान किया गया, श्रवण क्षमता की पहचान हेतु प्योर टोन ऑडियोमीट्री टेस्ट किए गए, और आवश्यकतानुसार श्रवण यंत्र भी वितरित किए जाएंगे,  स्वामी विवेकानंद नेत्रालय की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी रतूड़ी एवं ईएनटी सर्जन डॉ. साक्षी देसाई, साथ ही 10 तकनीशियनों ने जांचों का सफल संचालन किया। जिसमें 170 स्थानीय निवासियों व चालकों को आंख और कान स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिला। शिविर में रोटरी अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव योगिता गोयल, शिविर समिति अध्यक्ष नितिन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।