मसूरी:- रोटरी क्लब मसूरी ने दिवसीय रायला रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स 2025, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस अकादमी के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सेना द्वारा कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करने पर विशेष कार्यशाला हुई।
इस दौरान आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करने, सेना के हथियारों को प्रदर्शन, फील्ड एक्टिविटी कारवाई गयी। दीवार और पहाड़ पर चढने का प्रदर्शन कर गुर सिखाये गये। रोटरी क्लब का लक्ष्य है कि देश के युवाओं में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो अपनी सेना के प्रति और अपने भविष्य के प्रति जागरुक रहें।
रायला में 8 विद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सनातन धर्म स्कूल, संस्कृत महाविद्यालय, रामा देवी स्कूल, मसूरी गर्ल्स, निर्मला इंटर कालेज, सैंट लॉरेंस स्कूल, व अटल उत्कृष्ट घनानंद विद्यालय शामिल थे। रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स, रायला रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित युवाओं के लिए एक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो 14-30 वर्ष की आयु के युवाओं को चरित्र और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर देता है। यह कार्यक्रम रोटरी क्लबों द्वारा विभिन्न रूपों में आयोजित किया जाता है, जिसमें शिविर और कार्यशालाएँ शामिल हैं और इसका उद्देश्य युवा नेताओं और प्रतिभाओं को तैयार करना है। रायला युवाओं को नेतृत्व के गुणों को विकसित करने और अपने कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है, यह कार्यक्रम छात्रों के चरित्र और सामाजिक कौशल को मजबूत करता है और इसमें नैतिक नेतृत्व, सामाजिक न्याय और विविधता जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र, कौशल विकास और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ शामिल होती हैं, रायला में युवा साथी और समुदाय के अनुभवी नेताओं के साथ जुड़ते हैं और नए दोस्त बनाते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब मसूूरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, दीपाली, शिवम अग्रवाल, मनोरंजन त्रिपाठी, रजत अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, सूविज्ञा सब्ब्रवाल, अशोक कोहली, टी एस. मनचंदा, गीतू मनचंदा, रणबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
