मसूरी :- रोटरी क्लब मसूरी की नई कार्यकारणी का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई व उनके दायित्वो से अवगत कराया गया।
रोटरी मसूरी का अधिष्ठापन समारोह कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष संजय जैन ने सभी का स्वागत किया व सचिव अश्विनी मित्तल ने वर्ष भर के सेवा कार्यों व क्लब गतिविधियों की रिपोर्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से सदन में रखी। इसके बाद नई कार्यकारणी को मुख्य अतिथि रोटरी मंडल निर्वाचित डा. रीता कालरा ने अधिष्ठापित किया जिसमें दीपक अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर वर्ष 2025-26 के लिए अधिष्ठापित किया गया। वहीं नये निदेशक मंडल को भी शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया गया जिसमें पहली बार सचिव पद पर योगिता गोयल को चुना गया जो रोटरी के इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं समारोह में निदेशक मंडल के रोटेरियन नूपुर कर्णवाल, विनेष संघल, सुविज्ञ सब्बरवाल, रजत अग्रवाल व शैलेंद्र कर्णवाल को भी दायित्वों से अवगत कराते हुए शपथ अधिष्ठापित किया गया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष संजय जैन ने अपनी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डा. संजय कालरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह, मनोरंज त्रिपाठी, फिरोज अली, विपुल मित्तल, अर्जुन कैंतुरा, नितीश मोहन अग्रवाल, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष साधना साहनी, सचिव सारिका अग्रवाल सहित मसूरी व देहरादून के रोटेरियन मौजूद रहे।
