मसूरी:- रोटरी क्लब के तत्वाधान एवं मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति तथा नगर पालिका के सहयोग से आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता छावनी क्षेत्र में कैलोग चर्च लैंग्वेज स्कूल के समीप करवायी गई। जिसमें अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 के साथ ही ओपन वर्ग बालक बालिका दौड करायी गयी। प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के 374 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंडर 10 बालिका में वाइनबर्ग की यश्वी सोनी ने पहला, सेंट क्लेयर्स की साक्षी पंवार ने दूसरा, वाइनबर्ग एलन की कनिष्का प्रकाश ने तीसरा, ओकग्रोव की अन्वी ने चौथा, सनातन की मिष्ठी ने पांचवा व वाइनबर्ग एलन की फिजा ने छठवा व बालक वर्ग में हैबरोन के अंशुमन ने पहला, ओकग्रोव के सूरन ने दूसरा, वाइनबर्ग के अथर्व ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के अंश खरोला ने चौथा, ओकग्रोव के राजशेखर ने पांचवा व वाइनबर्ग के वर्धन ने छठवां स्थान हासिल किया। अंडर 12 बालिका में सेंट क्लेयर्स की ईशा रावत ने पहला, वाइनबर्ग की आलिया जोसफ ने दूसरा, वाइनबर्ग की सुमाइया तस्लीम ने तीसरा, वाइनबर्ग की अन्वी कुमारी ने चौथा, वाइनबर्ग की नयनतारा प्रकाश ने पांचवा व वाइनबर्ग की लावन्या सिंह ने छठवां, बालक वर्ग में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के विक्की ने पहला, वाइनबर्ग के अबीर सिंह कैंतुरा ने दूसरा, सेंट लारेंस के वंश धीमान ने तीसरा, ओकग्रोव के अयान ने चौथा, सेंट क्लेयर्स के आरव सिंह ने पांचवा, सेंट क्लेयर्स के अवदेश पंवार ने छठवां स्थान हासिल किया।, अंडर 14 बालिका में सनातन की प्रियांशी पंवार ने पहला, सेंट लारेंस की सपना ने दूसरा, मसूरी गर्ल्स की अंजलि ने तीसरा, वाइनबर्ग की पेहर समरा ने चौथा, निर्मला इंटर कालेज की प्रियांशी मेलवान ने पांचवा, मसूरी गर्ल्स की संजना थापा ने छठवा व बालक वर्ग में ओकग्रोव के उददीपाल ने पहला , आरएनबी के प्रकाश ने दूसरा, हेंपटन कोर्ट के माधव कंडारी ने तीसरा, सेंट क्लेयर्स के विकास चौहान ने चौथा, वाइनबर्ग के आरव ने पांचवा, ओकग्रोव के अनुज ने छठवा स्थान हासिल किया। अंडर 16 बालिका मेंं सनातन की जशा पंवार ने पहला, सनातन की बबीता ने दूसरा, सनातन की काजल ने तीसरा, सनातन की दुर्गा ने चौथा, वाइनबर्ग की सानवी नायक ने पांचवा, वुड स्टॉक की येवा बिरडीना ने छठवां व बालक वर्ग में वाइनबर्ग के अरमान वर्गिस ने पहला, वाइनबर्ग के अर्नव प्रकाश ने दूसरा, ओकग्रोव के आयुष ने तीसरा, वाइनबर्ग के हर्ष राज सोनी ने चौथा, ओकग्रोव के अनमोल, ने पांचवा, वाइनबर्ग के रित्विक सिंघल ने छठवां स्थान हासिल किया। अंडर 19 बालिका में वाइनबर्ग की वानिका गुप्ता ने पहला, वाइनबर्ग की दियांशी आंनद ने दूसरा, एचटीएफ की छोइंग लागू ने तीसरा, ओकग्रोव की शानू ने चौथा, वाइनबर्ग की संस्कृति ने पांचवा, वुड स्टॉेक की मारिया ने छठवां, बालक वर्ग में आरएन भार्गव के संजीव कुमार ने पहला, वाइनबर्ग के अश्विजय सिंह ने दूसरा, ओकग्रोव के कुमार संगम ने तीसरा, वाइनबर्ग के कार्तिक ने चौथा, तिब्बतन होम्स के केशंग नोरूबू ने पांचवा, तिब्बतन होम्स के हिसिये सोन्डुप ने छठवा स्थान हासिल किया। वहीं ओपन बालिका में वुड स्टॉक की सिफरोन टॉम ने पहला, एमएससीए की गंगा ने दूसरा, वुड स्टॉेक की येवाबिरदिना ने तीसरा, वाइनबर्ग के शिवयाना ने चौथा, वाइनबर्ग की इशिका ने पांचवा व वाइनबर्ग की शिधिक्शा कुमारी ने छठवां स्थान, ओपन बालक में कं्रासफिट के मनीष ने पहला, वाइनबर्ग के अद्विक रथी ने दूसरा, वाइनबर्ग के समर्थ ने तीसरा, वाइनबर्ग के हमजा ने चौथा, हेंपटन कोर्ट के अक्षत कंडारी ने पांचवा वाइनबर्ग के धैर्य विरमानी ने छठवां स्थान हासिल किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक व कोच सुनील शर्मा, व विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक भागीरथी बिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथि आईटीएम की डीन एकेडमिक अनीता महेंदू्र, रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव योगिता गोयल, मसूरी खेल एवं सांस्कृतिकसमिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, दौड समिति के अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, मेघ सिंह, गौरव गुप्ता, राजेश सक्सेना, सुनील पंवार, सेमुएल चद्र, परविंद रावत, नरेंद्र पडियार, महेश चंद्र,अरविंद सोनकर, शैलेंद्र कर्णवाल, शुभम, सुविज्ञ सब्बरवाल, गंगा, समीर रैना, आदि मौजूद रहे।
