पुलिस प्रशासन ने रन फॉर युनिटी दौड करवायी व पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।

मसूरी :-कोतवाली पुलिस ने रन फॉर युनिटी का आयोजन किया, जिसमें मसूरी के चार विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया व दौड़ समाप्त होने पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। वहीं इस मौके पर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में बताया, साथ ही यह भी बताया कि उनका मसूरी से गहरा संबंध रहा है व वे कई बार मसूरी आये।
कोतवाली पुलिस की ओर से रन फॉर युनिटी का आयोजन किया गया जिसमें तीन किमी की दौड रखी गयी जिसमें मसूरी के चार विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ग्रीन चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता धावकों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि रन फॉर युनिटी दौड में मसूरी के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, वहीं इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बच्चों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला व बताया कि उनका मसूरी से गहरा संबंध रहा है व वे कई बार मसूरी आये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहाकि पहली बार पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित रन फॉर युनिटी में आयी, आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती है, इस अवसर पर दौड में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि देश की आजादी में मुख्य भूमिका मे रहे देश के नेताओं का मसूरी में आना जाना रहा है जहां आकर देश की आजादी की रणनीति बनायी जाती थी। यह मसूरी वासियों का सौभाग्य है कि मसूरी देश की आजादी का नेतृत्व करने वाले मसूरी में आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ पटेल का मसूरी से विशेष लगाव रहा है व वे कई बार मसूरी आये। इस मौके पर कोतवाल देवेंद्र चौहान ने कहा कि पुलिस की ओर से रन फॉर युनिटी का आयोजन किया जो तीन किमी थी, सभी बच्चों ने सकुशल दोड़ पूरी की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल,सतीश ढौडियाल, विजय रमोला, सभासद अमित भटट, जसबीर कौर, सचिन गुहेर, इतिहासकार गोपाल भारद्वाज, वरूण रावत, परविंद रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।