नीट परीक्षा पास करने वाले देव आर्यन चौहान व सानिया बडियारी को सम्मानित किया।

मसूरी:-  शहर कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम व जाखन के पार्षद  सोमेंद्र वोहरा के सहयोग से नीट की परीक्षा उर्त्तीण कर दून मेडिकल कालेज में चयन होने पर देव आर्यन चौहान व सानिया बडियारी को स्मृति चिन्ह, शॉल, गुलदस्ता व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, सोमेंद्र वोहरा व महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने देव आर्यन चौहान व सानिया बडियारी को बधाई दी व अपेक्षा की कि वह भविष्य में अपने प्रोफेसन में समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सक का पद समाज में बडा सम्मानित पद होता है व  उन्हें मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा। वहीं कहा कि उन्होंने नीट की परीक्षा पास कर मसूरी व जौनपुर का नाम रौशन किया है व आगे अपने कार्यक्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर उनके परिवार का भी धन्यवाद किया गया कि उन्होंने अपने बंच्चों को संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा दी है। इस मौके पर सानिया व देव आर्यन ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की व परिवार सहित शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी बदौलत उन्होंने नीट की परीक्षा पास की। कार्यक्रम में मौजूद नवीन शाह का हाल में ही क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने पर उन्हें शॉल व माला भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, पूरण जुयाल, जगपाल गुसांई सहित परिजन मौजूद रहे।