मसूरी:- गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स ने शिक्षक दिवस पर जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया वहीं पोस्ट होल्डर सम्मान व डायबिटीज जागरूकता शिविर भी आयोजित किया।
गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल की अध्यक्ष अनुपम हांडा ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली 7 शिक्षिकाओं का स्वागत तिलक लगाकर एवं आरती उतार कर किया। वहीं अतिथियों का स्वागत सचिव अंबुज अग्रवाल ने अपने संबोधन में किया व शिक्षकों का स्वागत कविता के माध्यम से किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अनुपम हांडा ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पहले उप राष्ट्रपति शिक्षाविद सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा देने व आदर्श नागरिक बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है। शिक्षक की गोद में उत्थान पलता है, शिक्षक काल की गति को मोड़ सकता है व शिक्षक ही धरा को अंबंर से जोडने का सामर्थ रखता है। कार्यक्रम में शिक्षिका पंपोश पंवार, सुरुचि चौहान, पूनम मित्तल, सावित्री उनियाल, आरती, रजनी एकांत, हिमानी सक्सेना, को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने अपने जीवन के कुछ खट्टे मीठे पल और प्रेरणादायक बातें सभी के साथ साझा की। शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर क्लब द्वारा पोस्ट होल्डर माधुरी शर्मा, निमाकांत, व ममता भाटिया को सम्मानित किया गया जो एक शिक्षक की तरह ही है और सदैव अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में डायबिटीज जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें वहां उपस्थित सभी का ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट किया गया वहीं डॉक्टर सौम्या सिंघल ने सभी को डायबिटीज के प्रकार, डायबिटीज कैसे हो सकती है, किसे हो सकती है, डायबिटीज के लक्षण, एवं उनसे कैसे बचाव किया जा सकता है आदि के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। इस मौके पर डॉक्टर सौम्य सिंघल को सर्टिफिकेट एवं उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक दिवस कमेटी अध्यक्ष प्रभा सिंह, डायबिटीज अवेयरनेस कैंप कमेटी अध्यक्ष सुदेश वालिया, जॉन चेयरपर्सन मंजू अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष अनुपम हांडा, सचिव अंबुज अग्रवाल, शशि रावत, अनीता सक्सेना, नूतन राणा, रूबी गर्ग, विनीता, निशु गुप्ता, काम्या गुप्ता, आरती छाबड़ा, रजनी एकांत, लता, सीमा भाटिया,निमाकांत उपस्थित रहे।
