मसूरी:- नगर पालिका मसूरी की ओर से राज्य स्थापना रजत जयंती पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखंड लोक कलाकारों सहित स्थानीय क्लबों व विद्यालयों के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन किया। इस मौके पर मसूरी गोलीकांड के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में राज्य स्थापना रजत जयंती पर आयोजित सांस्कृति संध्या का शुभारंभ पारंपरिक गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर जहां बद्री केदार महिला समूह, जय बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह, गढवाल सभा, हिमवंत सभा, बाल्मीकि उत्थान सभा, इप्टा मसूरी, लंढौर कीर्तन मंडली, सरस्वती शिशु मंदिर, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, राप्रावि कुलड़ी व बार्लोगंज, तिब्ब्तन होम्स, मानव भारती, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज आदि ने मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर जनता का मन मोहा वहीं उत्तराखंड के लोक कलाकारों अज्जू तोमर, संगीता ढौडियाल, संजय कुमोला, अमित खरे, अंजलि खरे, वी कैश, प्रेरणा भंडारी नेगी ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर रात्रि तक नाचने पर मजबूर किया, वहीं मेलोडी किंग जितेंद्र पंवार के गीतों ने दर्शकां को भावुक कर दिया। इस मौके पर हास्य कलाकार त्रिलोक चौहान ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को हसां हंसा कर अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र रावत व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सहित पालिका सभासद व बडी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
नगर पालिका टाउन हाल में राज्य स्थापना रजत जयंती पर आयोजित सांस्कृति संध्या का शुभारंभ पारंपरिक गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर जहां बद्री केदार महिला समूह, जय बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह, गढवाल सभा, हिमवंत सभा, बाल्मीकि उत्थान सभा, इप्टा मसूरी, लंढौर कीर्तन मंडली, सरस्वती शिशु मंदिर, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, राप्रावि कुलड़ी व बार्लोगंज, तिब्ब्तन होम्स, मानव भारती, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज आदि ने मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर जनता का मन मोहा वहीं उत्तराखंड के लोक कलाकारों अज्जू तोमर, संगीता ढौडियाल, संजय कुमोला, अमित खरे, अंजलि खरे, वी कैश, प्रेरणा भंडारी नेगी ने एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को देर रात्रि तक नाचने पर मजबूर किया, वहीं मेलोडी किंग जितेंद्र पंवार के गीतों ने दर्शकां को भावुक कर दिया। इस मौके पर हास्य कलाकार त्रिलोक चौहान ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को हसां हंसा कर अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र रावत व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सहित पालिका सभासद व बडी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

