सेंट जॉर्ज कॉलेज में तीन दिवसीय मैनरफेस्ट प्रतियोगिता में प्रीतम भरतवाण ने पुरस्कार वितरण कर किया समापन।

मसूरी :-सेंट जॉर्ज कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय मेनर फेस्ट 2023 का समापन उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ, मेनर फेस्ट की ओवर ऑल ट्राफी टेपसल्स हाउस ने कब्जाई ,वहीं दूसरे स्थान पर गेटली हाउस रहा । सेंट जॉर्ज कॉलेज में विगत 3 दिनों से विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थी जिसका आज समापन किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के जागर सम्राट पदमश्री डा. प्रीतम भर्तवाण और प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने  पुरस्कार वितरण किया।
मेनर फेस्ट के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पदमश्री डा. प्रीतम भर्तवाण ने कहा कि सेंट जार्ज कालेेज विश्व का ख्याति प्राप्त स्कूल है ,वहीं पढाई के साथ ही बच्चों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को पढाई के तनाव से राहत मिलती है । उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि वह पहाड़ की लोक संस्कृति से बच्चों को अवगत करायें।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने कहा कि स्कूल में इंटर स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों ने बडे उत्साह से टीम वर्क के साथ प्रतिभाग किया और कड़ी मेहनत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। समारोह में उप प्रधानाचार्य ब्रदर साजू थॉमस, सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, सीनियर कोऑर्डिनेटर पी डी जायसवाल, कल्चरल कोआर्डिनेटर दीपाली  , ब्रदर इसिडोर टिर्की, भवनेश नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *