मसूरी:-उप जिला अधिकारी कार्यालय में मसूरी के विभिन्न संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को विदाई दी गई इस मौके पर उन्हें बुके भेंट किया गया और उनको शुभकामनाएं दी गई।
बताते चलें कि उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का स्थानांतरण डोईवाला कर दिया गया है, मात्र 4 माह के कार्यकाल में मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ उनके कुशल व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों में उनकी बेहतर छवि और उनके द्वारा चलाए गए अभियान मे उनकी पारदर्शिता को शहर वासियों द्वारा खूब सराहा गया, साथ ही 2 साल बाद उनके कुशल नेतृत्व में विंटर कार्निवाल का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कम समय में उनका मसूरी से गहरा लगाव हो गया था और वे यहाँ की भौगोलिक परिस्थिति से भलीभांति परिचित हो चुके थे, सरकार द्वारा उन्हें डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई है जिसे वह ईमानदारी के साथ निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी है और इसको बचाए रखना मसूरी के लोगों की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि उप जिलाधिकारी ने मसूरी में विभिन्न अभियान चलाए जिसमें अतिक्रमण भी शामिल था और उनके कुशल नेतृत्व में मसूरी की माल रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा था साथ ही मसूरी के लोगों के साथ उनका बेहतर तालमेल रहा। उन्होंने बताया कि वह कुशल प्रशासक के साथ ही बेहतरीन इंसान भी है उन्होंने आशा व्यक्त की कि डोईवाला में भी वह अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता से लोगों का दिल जीत लेंगे।
