विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों का घर जाकर जाना हालचाल।।

मसूरी:- विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कोतवाली मसूरी पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया व उनकी कुशलता व समस्याओं की जानकारी ली।
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कोतवाली मसूरी पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया व उनकी कुशल क्षेम व समस्यायें जानी। वहीं वरिष्ठ नागरिको से वार्तालाप करने के पश्चात अधिकतर लोगो द्वारा बताया गया कि उनके फैमली मेम्बर रोजगार व काम के लिए विदेश व दूसरे शहरो में है व समय समय पर एक दूसरे के पास आते जाते रहते है। पुलिस ने अपने स्तर पर किसी भी प्रकार की मदद के लिए वरिष्ठ नागरिकों को आश्वत किया। इसके साथ ही पुलिस ने उनके फोन नम्बरों को लिया व अपने फोन नंबर देकर आदन-प्रदान किया गया। इस मौके पर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि वह स्वयं वरिष्ठ नागरिकों से मिले व आश्वस्त किया कि अगर उनको किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो पुलिस हर समय तत्पर है। वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत किया व अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। मसूरी पुलिस की इस कार्यवाही को सभी वर्गाे व क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहा गया है।