मसूरी:- मसूरी वरिष्ठ नागरिक समिति ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रैली निकाली व बुजुर्गो का सम्मान करने का आहवान किया। रैली पदमिनी निवास से गांधी चौक तक निकाली गयी व उसके बाद गुरूद्वारे में सभा का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर निकाली गयी रैली में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में नारेबाजी की। वहीं सभा में छा़त्राओं ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कविता पाठ व भाषण दिया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव नरेंद्र साहनी ने कहाकि वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रैली निकालने का मुख्य उददेश्य है कि युवा पीढी वरिष्ठ नागरिकों के साथ जुड़े व उन्हें तैयार करें कि किस तरह वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करें। जो बुजुर्ग उपेक्षित महसूस करते है या अकेले है उनके पास सुख सुविधा होने के बाद भी वह अपने को उदास मानते है, ऐसे में उनके प्रति युवा अपना दायित्व निभांए, परिवार में उनके नाती पोते उनके साथ रहे ताकि वे अकेलापन महसूस न करे। उन्होंने कहा कि वहीं युवा पीढी को वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का लाभ भी लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिक सरकार के रवैये से खिन्न है उनको दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती की गयी है पहले रेलवे में सुविधा मिलती थी अब बंद कर दी गयी है। कई बार सरकार को लिखा गया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहाकि वर्तमान में अभी 12 करोड़ वरिष्ठ नागरिक है व अमृत काल 2047 में यह संख्या बढकर करीब बीस करोड हो जायेगी, सरकार से मांग है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाय जो उनकी समस्याओं को समझे उनके अनुभवों का लाभ ले व समस्याओं का निदान कर सके। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एएस खुल्लर, मदन मोहन शर्मा, हर्षदा वोहरा, जीएस मनचंदा, रवीद्र गोयल, रमेश गोयल, जीके गुप्ता, सतीश अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
