12 गंभीर रोगियों को हेलीकाप्टर न आने पर तीन एंबुलेस व दो वाहनों से देहरादन भेजा गया।

मसूरी:-  मसूरी देहरादन मार्ग बंद होने पर गंभीर रोगियो के लिए  काबीना मंत्री गणेश जोशी के प्रयास से हैली सेवा उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर मसूरी नहीं पहुंच पाया ,जिस कारण तीन एंबुलेंस व दो निजी वाहनों से 12 रोगियों को देहरादन पहुंचाया गया।
भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने पर मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर मसूरी में फंसे 12 स्थानीय नागरिक जिनमें से एक बच्चा डेढ़ साल का जो बहुत गंभीर हालात में था व दो मरीज़ जिनकी सर्जरी होनी थी और 9 अन्य पेशेंट जिनको डायलिसिस की परेशानी थी और डायलिसिस करानाअति आवश्यक था उनके लिए हेली सेवा उपलब्ध की जानी थी जिस पर सभी रोगी आईटीपीबी परेड ग्राउंड में हेलीकाप्टर का इंतजार करते रहे ,लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर नहीं आ सका, जिन्हें बाद में 3 एंबुलेंस और दो निजी वाहनों से उनके साथ 12 अटेंडेंट को देहरादून शिव मंदिर तक भेजा गया। सभी के लिये नाश्ते और भोजन की व्यवस्था करायी गयी। शिव मंदिर से उनको दूसरी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई और जहां निर्धारित हॉस्पिटल थे वहां पर भर्ती कराकर जो भी सेवा उपलब्ध हो सकती थी वह उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आइटीबीपी का विशेष धन्यवाद किया। जिन्होंने हैलीपैड उपलब्ध कराया व रोगियों की देखभाल की व उन्हें अल्पाहार दिया। जिसमें मुख्य सहयोग अकादमी के जन संपर्क अधिकारी धमेंद्र भंडारी का था उनका भी धन्यवाद किया। रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल सुरेन्द्र रावत, गुडमोहन राणा, ने अहम भूमिका निभाई। बताया गया कि गंभीर रोगी व उनके परिजन सुबह नौबजे से ही आईटीबीपी के हैलीपेड पर हेलीकाप्टर का इंतजार करते रहे लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टन नहीं आया जिस पर दोपहर बाद उन्हें एंबुलेस व प्राइवेट वाहनों से रवाना किया गया।