मसूरी- यंग कैंट स्पोर्टस क्लब के और देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण विकास समिति के सहयोग से सर्वें के मैदान में सिक्स ए साइड कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन समाजसेवी मनीष गौनियाल एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने किया , प्रतियोगिता में 32 टीमें प्रतिभाग किया। उदघाटन मैच पहाड़ी शेर क्लब और प्रेस क्लब मसूरी के बीच खेला गया जिसमें पहाड़ी शेर क्लब ने मैच तीन विकेट से जीत लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष गौनियाल ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता युवाओं में स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूकता बढाने के लिए किया जा रहा है , युवा मोबाइल पर गेम न खेल मैदान में खेंले जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रह सके व नशे से भी दूरीयां बना सकें।
वही व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में युवाओं को शारीरिक परिश्रम करने की अधिक आवश्यकता है ,खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं खेलों से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और उनका शारीरिक विकास भी होता है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक महेश चंद्र ने कहा कि कई वर्षों से उनके द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है और उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ता जा रहा है वे भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहेंगे । इस अवसर पर देवप्रयाग कीर्ति नगर जनकल्याण विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, कीर्ति कंडारी, विनोद कंडारी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, छावनी परिषद की पूर्व सदस्य चंद्रकांत सयान, नगर पालिका परिषद मसूरी के सभासद प्रताप पवार, सभासद दर्शन रावत, व्यापार संघ कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, अमित गुप्ता, राजेश शर्मा, विजेंद्र पुंडीर सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
