भविष्य निर्माण व लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा महत्वपूर्ण- अनिल रतूड़ी।

मसूरी:-  सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2025 ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के प्रथम वक्तव्य का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त व सेवानिवृत्त डीजीपी उत्तराखंड पुलिस अनिल कुमार रतूड़ी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल रतूड़ी, प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वक्ता अनिल रतूडी को पौधा व स्कूल का स्मृृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कालेज सभागार में आयोजित सेशन छात्रों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक रहा। जिसमें मुख्य वक्ता अनिल रतूडी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भावी जीवन के निर्माण और लक्ष्य प्राप्ति में प्रारंभिक शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। सुदृृढ़ चरित्र का निर्माण करना, अपनी नेतृृत्व क्षमता को विकसित करना, शैक्षणिक उपलब्धि, खेलों में निपुणता हासिल करना, समाज से जुड़ना और सामाजिक शिष्टाचार सीखना ही एक छात्र का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदृृढ़ चरित्र व्यक्ति को साहसी बनाता है। उन्होंने सलाह दी कि हमें भेड़ चाल नहीं चलनी चाहिए बल्कि अपनी प्रतिभा को पहचानकर ही आगे बढ़ना चाहिये। खेल और अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाएं हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। टीमवर्क से आपसी सहयोग और नेतृृत्व क्षमता का विकास होता है जो हमें आत्मविश्वास प्रदान करता है। सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन का उदाहरण देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि असफल होने पर घबराना नहीं चाहिए क्योंकि असफलताएँ ही हमारी सच्ची मित्र हैं, जो हमें आइना दिखाती हैं। सभी छात्र मुख्य अतिथि के भाषण से प्रेरित व उत्साहित नज़र आए।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र ऋषित बिष्ट ने वक्ता को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पीडी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका, पल्लवी गोयल, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।
अनिल कुमार रतूड़ी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के पूर्व छात्र हैं। सेंट जॉर्ज कॉलेज में ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज गत वर्ष से आरंभ की गई है। इस सत्र को शुरु करने का मकसद छात्रों को आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में शांति, धैर्य व कठिन परिश्रम द््वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शिक्षा देना है। यह सत्र प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पीडी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका और पल्लवी गोयल हैं।