मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में चल रही दो दिवसीय 19 वें मेनोराइट इन्विटेशनल टेबल-टेनिस टूर्नामेंट बालक व बालिका के तीन वर्गों में किया गया। जिसमें खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देहरादून व मसूरी के 17 स्कूलों के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में के अंत में मुख्य अतिथि उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में द दून स्कूल देहरादून, वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून, आर्यन स्कूल देहरादून, ज्ञानंदा स्कूल फॉर गर्ल्स देहरादून, श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स देहरादून, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, द टोंस ब्रिज स्कूल देहरादून, द हेरिटेज स्कूल देहरादून, हिम ज्योति स्कूल देहरादून, फायलफोट पब्लिक स्कूल, देहरादून, वायनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी, मसूरी पब्लिक स्कूल, गुरूनानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, मसूरी, ओक ग्रोव स्कूल मसूरी, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी समेत कुल सत्रह स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग अंडर-14 वर्ग के फाइनल मुकाबले में द दून स्कूल देहरादून के कृष्णा गुप्ता ने द दून स्कूल देहरादून के युग अग्निहोत्री को 3-1 से पराजित किया, अंडर-16 वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के श्लोक अग्रवाल ने द दून स्कूल देहरादून के युग अग्निहोत्री के को 3-0 से पराजित किया, अंडर-19 वर्ग के फाइनल मुकाबले में द दून स्कूल देहरादून के आदित्य डूंगरपुर ने सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के श्लोक अग्रवाल को 3-0 से पराजित किया, ब्वायज डबलस् ओपन केटेगिरी के फाइनल मुकाबले में द दून स्कूल देहरादून के कृष्णा गुप्ता व युग अग्निहोत्री ने द दून स्कूल देहरादून के ही आरव दादू व अभीर बछेर को 3-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग अंडर-14 फाइनल मुकाबले में वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की जायरा थिंड ने द टोंस ब्रिज स्कूल की आद्या गर्ग को 3-0 से पराजित किया, अंडर-16 फाइनल मुकाबले में ज्ञानंदा स्कूल फॉर गर्ल्स देहरादून की आन्या सजवाण ने वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की शायला शर्मा को 3-2 से पराजित किया। अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स देहरादून की स्तुति कुकरेती ने वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की रिहा ममंगाई को 3-0 से पराजित किया। गर्ल्स डबल्स् ओपन केटेगिरी के फाइनल मुकाबले में हिम ज्योति स्कूल देहरादून की शीतल कंडवाल और प्रिया ने वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की शायला शर्मा और अनिका अग्रवाल को 3-2 से पराजित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के टेबल टेनिस कोच रमेश चमोली, भवनेश नेगी व विद्यालय के खेल विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
