मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में गत वर्षों की भाँति 25 वें माइलस्टोन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि मेनोराइट अभय सहगल ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। वहीं मुख्य अतिथि नृत्य और कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने कलाकार टेरेंस लुइस माइलस्टोन प्रतियोगिता में मौजूद रहे। 25 वें माइलस्टोन प्रतियोगिता का ओवर ऑल विजेता सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून को घोषित किया गया व द टोंस ब्रिज स्कूल देहरादून को उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त हुई।
वर्ष 2022 में अमेरिकन कोरियोग्राफी अवॉर्ड से सम्मानित, ‘टेरेंस लुइस कंटैंपररी डांस कंपनी’ के संस्थापक व युवा कलाकारों के मार्गदर्शक टेरेंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना जरूरी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सेंट जॉर्ज कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के योगदान की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि माइलस्टोन जैसी बहुमुखी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व अभिनेता राघव जुयाल का ज़िक्र करते हुए टेरेंस ने कहा कि उन्हीं के माध्यम से उन्हें पहाड़ की संस्कृति के विषय में बहुत कुछ जानने को मिला। यहाँ की संस्कृति में एक स्थिरता देखने को मिलती है जो कि मुंबई में दुर्लभ है। मुंबई की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से दूर पहाड़ों की रानी मसूरी में आकर उन्हें सुकुन का अनुभव हुआ। अंत में उन्होंने अपने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया। वहीं विशिष्ट अतिथि अभय सहगल ने कहा कि विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्यालय में आकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माइलस्टोन का अर्थ मंज़िल पर पहुँचना ही नहीं अपितु निरंतर आगे बढ़ना भी है। सफलता मनुष्य को उसी कार्य में मिलती है जिसे वह दिल की आवाज सुनकर करता है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने वोक्स ऐट वाइरेस (म्यूज़िक), डैंजार्टे (कोरियोग्राफी) ल्यूस विवा (फोटोग्राफी), सिने इंनग्रैनाडो (वीडियोग्राफी), वेस्टिस ऐड इम्प्रिमेरे (मॉडलिंग), ग्राफियम (स्केचिंग एंड शेडिंग), स्पैक्टुरा कैपिटस (हैड गियर एंड फेस पेंटिग), क्लैमौक (स्टैंड अप कॉमेडी), ऐल मेरकाडो (ऐड बैग), कोर्सा नोवा (टैस्कोमैनिया) व टेला पिक्टा (कैनवस पैंटिंग) सहित 11 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में मनोरमा नेगी, मीनल वशिष्ठ, कार्तिकेय बड़थ्वाल, प्रगति बिष्ट, प्रशांत रुहेला, राहुल नेगी, सुनीता रेखी, विजयलक्ष्मी चिन्ना, प्रतिभा द्विवेदी शाह, राहुल नेत्रा नेगी, सिद्धांत पँवार, अमित वी॰ कपूर, आयुष कुमार शर्मा, प्रियंका नेगी, विशाल पाल, आकृति थापा, रश्मि सिंह, प्रीति पुंडीर, अतुल पुंडीर, निखिल नेगी, श्रीजय मल्ल, तेजस्वी कुमार व सरोज मंडल रहे। सेंट जॉर्ज कॉलेज में संपन्न इस प्रतियोगिता में दिल्ली, मेरठ, देहरादून व मसूरी के 17 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें माउंट सेंट मेरी स्कूल दिल्ली, सेंट मेरी स्कूल मेरठ, सेंट पैट्रिक अकेडमी मेरठ, सेंट पैट्रिक अकेडमी देहरादून, सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून, वेंटेज हॉल देहरादून, वेल्हम ब्वायज़ स्कूल देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस देहरादून, द टोंस ब्रिज स्कूल देहरादून, सेंट जूडस् स्कूल देहरादून, होपटाउन गर्ल्स स्कूल देहरादून, द एशियन स्कूल देहरादून, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल देहरादून व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल व सीजेएम वेवरली मसूरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण के उपरांत आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके साथ आए शिक्षकों तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, कल्चरल कॉर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में 25 वें माइल स्टोन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
वर्ष 2022 में अमेरिकन कोरियोग्राफी अवॉर्ड से सम्मानित, ‘टेरेंस लुइस कंटैंपररी डांस कंपनी’ के संस्थापक व युवा कलाकारों के मार्गदर्शक टेरेंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना जरूरी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सेंट जॉर्ज कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के योगदान की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि माइलस्टोन जैसी बहुमुखी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व अभिनेता राघव जुयाल का ज़िक्र करते हुए टेरेंस ने कहा कि उन्हीं के माध्यम से उन्हें पहाड़ की संस्कृति के विषय में बहुत कुछ जानने को मिला। यहाँ की संस्कृति में एक स्थिरता देखने को मिलती है जो कि मुंबई में दुर्लभ है। मुंबई की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से दूर पहाड़ों की रानी मसूरी में आकर उन्हें सुकुन का अनुभव हुआ। अंत में उन्होंने अपने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया। वहीं विशिष्ट अतिथि अभय सहगल ने कहा कि विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्यालय में आकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माइलस्टोन का अर्थ मंज़िल पर पहुँचना ही नहीं अपितु निरंतर आगे बढ़ना भी है। सफलता मनुष्य को उसी कार्य में मिलती है जिसे वह दिल की आवाज सुनकर करता है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने वोक्स ऐट वाइरेस (म्यूज़िक), डैंजार्टे (कोरियोग्राफी) ल्यूस विवा (फोटोग्राफी), सिने इंनग्रैनाडो (वीडियोग्राफी), वेस्टिस ऐड इम्प्रिमेरे (मॉडलिंग), ग्राफियम (स्केचिंग एंड शेडिंग), स्पैक्टुरा कैपिटस (हैड गियर एंड फेस पेंटिग), क्लैमौक (स्टैंड अप कॉमेडी), ऐल मेरकाडो (ऐड बैग), कोर्सा नोवा (टैस्कोमैनिया) व टेला पिक्टा (कैनवस पैंटिंग) सहित 11 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में मनोरमा नेगी, मीनल वशिष्ठ, कार्तिकेय बड़थ्वाल, प्रगति बिष्ट, प्रशांत रुहेला, राहुल नेगी, सुनीता रेखी, विजयलक्ष्मी चिन्ना, प्रतिभा द्विवेदी शाह, राहुल नेत्रा नेगी, सिद्धांत पँवार, अमित वी॰ कपूर, आयुष कुमार शर्मा, प्रियंका नेगी, विशाल पाल, आकृति थापा, रश्मि सिंह, प्रीति पुंडीर, अतुल पुंडीर, निखिल नेगी, श्रीजय मल्ल, तेजस्वी कुमार व सरोज मंडल रहे। सेंट जॉर्ज कॉलेज में संपन्न इस प्रतियोगिता में दिल्ली, मेरठ, देहरादून व मसूरी के 17 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें माउंट सेंट मेरी स्कूल दिल्ली, सेंट मेरी स्कूल मेरठ, सेंट पैट्रिक अकेडमी मेरठ, सेंट पैट्रिक अकेडमी देहरादून, सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून, वेंटेज हॉल देहरादून, वेल्हम ब्वायज़ स्कूल देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस देहरादून, द टोंस ब्रिज स्कूल देहरादून, सेंट जूडस् स्कूल देहरादून, होपटाउन गर्ल्स स्कूल देहरादून, द एशियन स्कूल देहरादून, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल देहरादून व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल व सीजेएम वेवरली मसूरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण के उपरांत आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके साथ आए शिक्षकों तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, कल्चरल कॉर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में 25 वें माइल स्टोन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।