मैराथन दौड सीनियर वर्ग में गेटलीज सदन के आयुष डैंग ने रिकार्ड बना प्रथम स्थान हासिल किया।

मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज में वार्षिक 2025 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। छात्रों के स्वास्थ्य व सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष इस दौड़ का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी छात्र बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। मैराथन दौड़ में गेटलीज सदन के आरूष डैंग ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रातः साढ़े पाँच बजे प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन व सुपीरियर ब्रदर ब्रिट्टो ने झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के लिए अलग अलग रूट निर्धारित किए गये। कक्षा चार के छात्रों को विद्यालय के मेन गेट से दौड़ प्रारंभ कर पिछले गेट से भीतर नेपाली बैल तक, आयोजित की गयी जिसमें कक्षा चार के गेटलीज़ सदन के हैरंब सिंह ने प्रथम, गेटलीज़ सदन के ही शनय सिंह ने द्वितीय व कलिन्स सदन के सम्राट जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग कक्षा पाँच व छः के छात्रों को मेन गेट से आरंभ कर गॉडविन एस्टेट तक जाकर स्कूल के टॉप फ्लैट तक दौड़ आयोजित की गयी। जिसमें मार्थिन्स सदन के कृशिव गोयल ने प्रथम, मार्थिन्स सदन के ही शौर्य कोटाल ने द्वितीय व कलिन्स सदन के सार्थक सेमल्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग  कक्षा सात और आठ को मेन गेट से जेपी बैंड व स्कूल के टॉप फ्लैट तक दौड आयोजित की गयी। इस वर्ग में मार्थिन्स सदन के स्टेंज़िन ने प्रथम, मार्थिन्स सदन के ही सचेत गोयल ने द्वितीय व टेपसल्स सदन के विराज वैभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटर्स कक्षा नौ व दस के छात्रों को मेन गेट से दौड आरंभ कर किंक्रेग मसूरी तक जाकर वापस स्कूल के टॉप फ्लैट आयोजित की गयी। इसमें कलिन्स सदन के कृष्णा रघुवंशी ने प्रथम, मार्थिन्स सदन के अनीश चौधरी ने द्वितीय व मार्थिन्स सदन के ही सुशांत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग कक्षा ग्यारह व बारह के छात्रों को मेन गेट से दौड आरंभ कर आईटीबीपी गेट तक जाकर स्कूल के टॉप फ्लैट तक दौड लगायी इसमें गेटलीज़ सदन के आरूष डैंग ने पहले का रिकॉर्ड तोड़कर 37मिनटः30सेकेंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाकर इस वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। गेटलीज़ सदन के ही स्टेंजिन नमज्ञाल ने द्वितीय व उत्सव पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने दौड़ के सभी आयोजकों का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, स्पोर्टस् डिपार्टमेंट के सभी अध्यापकों व शिक्षकगण के दिशा-निर्देशन में वार्षिक मैराथन दौड़ 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ।