मसूरी :- सेंट जाॅर्ज काॅलेज में बाल संरक्षण समिति की एक सभा आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन द्वारा की गई। आज की सभा में समिति की सचिव गीतिका खन्ना, वैरोनिका मैनेज़ेस, सिस्टर कैथरिन एलेक्स, डाॅ स्नेहा पँवार, ईशा गुप्ता वैश्य, प्रीति गोयल, ज्योति रावत, गंभीर सिंह चैहान, एडवोकेट प्रतीक हांडा और जी॰एस॰ अरोड़ा उपस्थित रहे। सभा में नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हरजीत कौर ने बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस बात पर विशेष बल दिया गया कि दूसरों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ, हम अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।