युवराज सिंह को मैनोराइट ऑफ द इयर का सम्मान दिया गया।

मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में आईएससी बैच के शिक्षा व खेलों में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को  स्कूल का स्मृति चिह्न व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेज़ी, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान के लिए बिसमन कौर, वाणिज्य व अर्थशास्त्र के लिए अगस्त्य बैद, कंप्यूटर विज्ञान के लिए कार्तिक डैंग, शारीरिक शिक्षा के लिए तनुष सोमानी व मनोविज्ञान के लिए युवराज सिंह को पुरस्कृत किया गया। खेल के क्षेत्र में टेनिस के लिए आराध्य सबरवाल, स्वीमिंग के लिए आदित्य जैन व अगस्त्य बैद, हॉकी के लिए आदित्य साहनी, मयंक कुमार व शौर्य शर्मा, स्केटिंग के लिए मयंक कुमार व शौर्य शर्मा, शूटिंग के लिए जयवीर सिंह, सक्षम मित्तल, वैभव जोशी व वत्सल अग्रवाल, बेडमिंटन के लिए नित्य मलिक, जिमनास्टिक के लिए पर्व राय सरदाना व सुकृत कुमार, फुटबॉल के लिए ऋतिक पँवार, बास्केटबॉल के लिए श्वेतिक सिंह को पुरस्कृत किया गया। वहीं कृपाणायुद्ध चौधरी को आर्ट, बिसमन कौर को म्यूज़िक, पार्थ गाबा को ड्रामा व प्रद्युन सिंह को नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया। नमन गोयल को फुटबॉलर ऑफ द इयर, युवराज सिंह को डिबेटर ऑफ द इयर, शौर्य शर्मा को स्पोर्टस्मैन ऑफ द इयर, युवराज सिंह को मैनोराइट ऑफ द इयर का सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि मीरा सकलानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं जो सेंट जॉर्ज जैसे महान विद्यालय में पढ़ते हैं जहाँ शिक्षा के साथ ही अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर भी बल दिया जाता है। इस विद्यालय ने देश का गौरव बढ़ाने वाले कई रत्नों को पैदा किया है। उन्होंने कहा सुदृृढ़ चरित्र का निर्माण करना, अपनी नेतृृत्व क्षमता को विकसित करना, शैक्षणिक उपलब्धि, खेलों में निपुणता हासिल करना, समाज से जुड़ना और सामाजिक शिष्टाचार सीखना ही एक छात्र का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने सभी पुरस्कार पाने वाले छात्रों को बधाई दी व उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। समारोह में प्रधानाचार्य बद्रर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी बद्रर फिलिक्स कुमार, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, सीनियर कॉर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, भवनेश नेगी, पुरस्कार पाने वाले छात्रों के अभिभावक, शिक्षक व सभी छात्र उपस्थित रहे।