मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में चल रही दो दिवसीय 18 वीं मेनोराइट इन्विटेशनल टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में मसूरी सहित देहरादून, ऋषिकेश सहित 13 विद्यालयों के 124 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंडर 14 व अंडर 16 बालक एकल में दून स्कूल के कृष्णव गुप्ता, अंडर 19बालक एकल में दून स्कूल के आदित्य ने, बालक वर्ग ओपन डबल में सेंट जार्ज कालेज के तन्मय व श्लोक ने व बालिका वर्ग अंडर 14 एकल में वेलहम गर्ल्स देेहरादून की ओजस्वी ने अंडर 16 बालिका एकल में वेलहम गर्ल्स स्कूल की शायला ने, अंडर 19 बालिका एकल में वेलहम गर्ल्स की मान्य व बालिका डबल में हिम ज्योति देहराूदन की अंशिका व रेखा ने खिताब पर किया कब्जा।
प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग फाइनल मुकाबले में दून स्कूल के कृष्णव गुप्ता ने द दून स्कूल देहरादून के उदय राणा को 3-0 से व अंडर 16 में भी द दून स्कूल के कृष्ण गुप्ता ने सेंट जार्ज कालेज के तन्मय अग्रवाल को फाइनल मुकाबले में 3-1 से व अंडर 19 में बालक एकल में द दून स्कूल देहरादून के आदित्य ने सेंट जार्ज कालेज मसूरी के तन्मय अग्रवाल को 3-2 से व डबल्स बालक ओपन के फाइनल मुकाबले में सेंट जार्ज कालेज के तन्मय व श्लोक ने द दून स्कूल के आदित्य व श्रीधर को 3-2 से हराकर खिताब कब्जाया। बालिकाओं के अंडर-14 वर्ग के फाइनल मुकाबले में वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की ओजस्वी ने वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की ही अद्विका को 3-2 से पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-16 वर्ग के फाइनल मुकाबले में वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की शायला ने हिम ज्योति स्कूल देहरादून की श्रीया को 3-1 से पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-19 वर्ग के फाइनल मुकाबले में वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की मान्य ने हिम ज्योति स्कूल देहरादून की साक्षी को 3-0 से पराजित किया। गर्ल्स डबलस् ओपन केटेगिरी के फाइनल मुकाबले में हिम ज्योति स्कूल देहरादून की अंशिका व रेखा ने वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून की शायला व तनिषा को 3-2 से पराजित किया। टूर्नामेंट के अंत में मुख्य अतिथि ब्रदर बाबू वर्गीस सुपीरियर सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में द दून स्कूल देहरादून, वेलहम ब्वायज स्कूल देहरादून, वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून, वायनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, द टोंस ब्रिज स्कूल देहरादून, द हेरिटेज स्कूल देहरादून, द आर्यन स्कूल देहरादून, हिम ज्योति स्कूल देहरादून, वुडस्टॉक स्कूल मसूरी, ओक ग्रोव स्कूल मसूरी, माँ आनंदमय मेमोरियल स्कूल ऋषिकेश, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी समेत कुल तेरह स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, टेबल टेनिस कोच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी रमेश चमोली व विद्यालय के खेल विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
