मसूरी:- स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी ने कैंपटी में महिला स्वरोजगार को लेकर प्रशिक्षण उद्यमिता विकास शिविर का आयोजन किया जिसका समापन मुख्य विकास अधिकारी जिला टिहरी गढवाल वरूणा अग्रवाल ने किया।
कैंपटी में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की राधा व सुदेश ने बेकरी प्रोडक्ट बनाने का महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में कैंपटी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो की 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया व बेकरी प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार करने की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया। केंद्र सरकार की इस योजना के लिए आईडीबीआई बैंक वित्तपोषण कर रहा है व स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक सहयोग करेगा। जिसके तहत स्थानीय उत्पादों से बेकरी प्रोडक्ट बनाये जायेंगे। इस मौके पर नवाडीधार, कैंपटी, बग्लों की कांडी, अग्यारना, कसोन, बीरा गांव, सहित अन्य गांवों की महिलाओं व महिला समूहों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सिमरन पंवार, रेनू नौटियाल, सपना, ममता शाह, रीना, मनीषा, रूचिता, प्रियंका सरबा देवी, अंजू नीलम देवी, पूनम सीमा देवी, कश्मीरा, दीपा, रोशनी, अमिता, पायल, संगीता, रेखा, दीपा, उषा, सुंदरा, विनीता, उर्मिला, सरोज, कृष्णा, रीना आदि मौजूद रही।
कैंपटी में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की राधा व सुदेश ने बेकरी प्रोडक्ट बनाने का महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में कैंपटी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो की 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया व बेकरी प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार करने की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया। केंद्र सरकार की इस योजना के लिए आईडीबीआई बैंक वित्तपोषण कर रहा है व स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक सहयोग करेगा। जिसके तहत स्थानीय उत्पादों से बेकरी प्रोडक्ट बनाये जायेंगे। इस मौके पर नवाडीधार, कैंपटी, बग्लों की कांडी, अग्यारना, कसोन, बीरा गांव, सहित अन्य गांवों की महिलाओं व महिला समूहों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सिमरन पंवार, रेनू नौटियाल, सपना, ममता शाह, रीना, मनीषा, रूचिता, प्रियंका सरबा देवी, अंजू नीलम देवी, पूनम सीमा देवी, कश्मीरा, दीपा, रोशनी, अमिता, पायल, संगीता, रेखा, दीपा, उषा, सुंदरा, विनीता, उर्मिला, सरोज, कृष्णा, रीना आदि मौजूद रही।