मसूरी:- मसूरी से सटे सुवाखोली में उस समय बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी जब बिजली के ट्रांस फार्मर की तार टूट गयी व आस पास के क्षेत्र व दुकानों में करंट फैल गया व बड़ा हादसा होते होते बच गया।
सुवाखोली में विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग विगत दो वर्षों से की जा रही थी ,लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी व आज सुबह सात बजे अचानक ट्रांसफार्मर में लगी बिजली की तार टूट गयी व पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया। करंट की चपेट में दो कुत्ते आ गये व पास ही में एडवेंचर स्पोटर्स हाई फ्लाई में करीब दस मिनत तक करंट दौड़ता रहा। यह तो गनीमत है कि इस समय वहां पर पर्यटक नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्रवासी विगत दो वर्षों से ट्रांसफार्मर हटाने व जर्जर तारों को हटाने की मांग कर कर रहे हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना होते होते बच गयी। इस घटना से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ गया है। लोगों का कहना हे कि अगर विभाग विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर नहीं हटाया तो अगली बार जानवर नहीं इसकी चपेट में इंसान आ सकते हैं। जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
