क्यारकुली में सूचना विभाग की ओर से लोक गायिका ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम किया।

मसूरी:- ग्राम क्यारकुली में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से लोक गायिका मीरा आर्य के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें बेटियों को पढाने व बचाने का आहवान किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत लोक गायिका मीरा आर्य ने बच्चों व ग्रामीण महिलाओं को बेटियां को पढाने व बचाने का आहवान किया। उन्होंने कहाकि आज के युग में बेटियां बेटों से आगे है, उन्हें पढायें व आगे बढने का अवसर दें। वहीं उन्हेंने दहेज का विरोध करने का भी आहवान किया व कहा कि इस सामाजिक बुराई को छोड़े व उन्हें शिक्षित करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान मीना कोटाल ने भी कहा कि बेटियों को पैदा होने से लेकर पढाने तक केंद्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाएं है जिनका लाभ लेकर बेटियों को कामयाब बनाये। कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका मीना आर्य ने बेटी पढाओं बेटी बचाओ व दहेज पर लोक गीत सुनाये जिसका शुभारंभ गणेश वंदना दैणा होया खोली का गणेश से शुरू किया व उसके बाद जन जन की ये पुकार रे बेटा बेटी एक समान रे, सहित अनेक गीत सुना कर बेटियों को पढाने व बचाने का संदेश व नई उर्जा देने का प्रयास किया। गीत के दौरान ढोलक पर दीपक भाटिया, की बोर्ड पर सुरेंद्र ने साथ दिया। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका सुनीता कंडारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी, रोजी मन्यूड़ा, निशा रावत, सहित विद्यालय के छात्र छात्राए, ग्राम सभा के महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।