मसूरी:- मसूरी के टाउन हाल में कल नगर पालिका टाउन हाल में लगने वाले बहुउददेशीय स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। जिसमें मंहत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सक, जिला चिकित्सालय व उप जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों का परीक्षण करेंगे।
बहुउददेशीय शिविर की जानकारी देते हुए उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. खजान सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर बहुउददेशीय शिविर टाउन हाल में 30 सितंबर को लगाया जायेगा जिसमें मंहत इंद्रेश अस्पताल, जिने ये टीबी रोग की टीम, मानसिक रोग आदि के साथ ही नेत्र रोग, ईएनटी, स्त्री रोग, हडडी रोग, सामान्य रोग, चर्मरोग, मनोरोग आदि के चिकित्सक रोगियों का निशुल्क परीक्षण करेंगे व निशुल्क दवा वितरित की जायेगी। वहीं शिविर में दिव्यागों को उपकरण वितरित करने के साथ ही दिव्याग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे ताकि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ ही आरबीएसके, आरकेएमके, टीकाकरण, टीबी, एनसीडी व रक्त आदि की जांच भी की जायेगी। वहीं शिविर में आयुष्मान कार्ड तथा आभा आईडी भी बनायी जायेगी। जिसके लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड व आधार कार्ड लाना होगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाडे के तहत बहुउददेशीय शिविर लगाया जा रहा है जिसका उदघाटन प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले उसी के तहत यह शिविर लगाया जा रहा है वहीं स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार के तहत भी अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी स्वस्थ्य रह सकें। इस मौके पर डा. संतोष नेगी, डा. अभिनव वैदिक, डा. विशाल वर्मा, डा. मयंक राय, फिजियोथेरेपिस्ट आशीष सवाई, फार्मासिस्ट चंदन सिंह भंडारी, सहित भाजपा उपाध्यक्ष गुड मोहन राणा, विजय बिदवाल, कार्यक्रम संयोजक जगजीत कुकरेजा, शिव अरोड़ा, अक्षय रावत आदि मौजूद रहे।
