मसूरी:- मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि प्राकृतिक आपदा ने हुए नुकसान पर रोड टैक्स माफ किया जाय। ज्ञापन में कहा गया कि विगत पांच माह से हो रही वर्षा एवं प्राकृतिक आपदा से मसूरी पर्यटक स्थल में सैलानियों में भारी कमी आयी है जिसके कारण टैक्सी का व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हुआ है व टैक्सी संचालकों पर रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है हालात इतने बदतर हो गयी है व टैक्सी संचालक बैक की ईएमआई भी नहीं भर पा रहे है। उन्होंने मांग की कि इस आपदा की घड़ी व पर्यटन को हुए नुकसान को देखते हुए टैक्सी संचालकों का रोड टैक्स माफ किया जाय। ज्ञापन देने वालों में मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुडडू पंवार सहित टैक्सी संचालक मौजूद थे।
