मसूरी:- उपजिला चिकित्सालय लंढौर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 25 क्षय रोगियों को मासिक पोषाहार वितरित किया गया। इस मौके पर आहवान किया गया कि फास्ट फूड से दूर रहें व परंपरागत साधारण भोजन को बढावा दें ताकि रोगों से बचा जा सके।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आस संस्था की सचिव हेमलता बहन ने कहा कि क्षय रोग को देश से मुक्ति दिलाने के केंद्र सरकार व राज्य सरकार का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षयरोग का उपचार संभव है इसे समाप्त करने में रोगियों का सहयोग करें। उन्होने बताया कि उन्होंने नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी से भी मुलाकात की व उनसे क्षय रोगियों के लिए सहयोग मांगा जिस पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने सहयोग का भरोसा दिया है। इस मौके पर डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि रोगियों को ही नहीं बल्कि सभी को पौष्ठिक भोजन करना चाहिए। उन्होने कहा कि क्षय रोग के प्रति सरकार गंभीर है व इससे मुक्ति के लिए पूरे देश के स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आस संस्था की सराहना की कि संस्था लगातार क्षयरोगियों को पोषाहार उपलब्ध कराने व रोगियों के उपचार को प्रेरित करने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में रोगियों का वज़न और ऊंचाई ली गई साथ ही रोगियों ने वज़न घटने कमज़ोर होने के संदर्भ अपनी अपनी परेशानी बताई जिस पर एसटीएस बृहस्पति कोठियाल ने तुरंत निराकरण करते हुए, रोगियों को दवाई उपलब्ध करवाई। इस मौके पर डा. यतेंद्र सिंह, एसटीएस बृहस्पति कोठियाल, टीबी चैंपियन वॉलिंटियर संजोगिता, हिमांशु, और टीबी रोगी व उनके परिजन मौजूद रहे। इस बार के मासिक पोषाहार में अनूप भट्ट देहरादून ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर सहयोग किया व रोगियों को पोषाहार उपलब्ध करवाया।
