22 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया, टीबी मुक्त अभियान के बावजूद अस्पताल में स्टाफ न होने पर आक्रोश।

मसूरी:-  आस संस्था ने उप जिला चिकित्सालय लंढौर मसूरी के सभागार में  टीबी रोगियों को मासिक पोषाहार वितरण शिविर आयोजित किया , जिसमें 22 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया। आस संस्था के तत्वाधान में पोषाहार वितरण कार्यक्रम जून 2023 से आरंभ किया जा रहा है। जिसमें जन सहयोग मुख्य आधार रहा है।


पोषाहार वितरण कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया गया व इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी रोगियों को सरकार द्वारा मिलने वाली राशि के साथ ही इस बात पर रोष प्रकट किया गया कि टी बी मुक्त अभियान के बावजूद टीयू में टीबी हेतु एक भी स्टाफ सिविल अस्पताल में नहीं है, बार बार बोलने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। हाल यह है कि देहरादून के एसटीएस सप्ताह में आकर दवाई दे जाते हैं। इसके कारण रोगी जनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा। आस संस्था की सचिव हेमलता बहन ने इसे गंभीर स्थिति बताया हर समय पर्यटन से गुलजार रहने वाले इस क्षेत्र में यह बहुत गंभीर हालात हैं। कार्यक्रम में उप जिला चिकित्सालय की डा. अमृता पांडे ने कहा कि टीबी रोगी दवाई के साथ साथ ,समय समय पर अपनी जांच और न्यूट्रीशन का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में रोगियों का वज़न और ऊंचाई ली गई। एसटीएस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा रायपुर देहरादून ने रोगियों को दवाई दी और उनके बलगम जांच हेतु लिए सैंपल भी लिए। कार्यक्रम में 22 टी बी रोगियों ने पोषाहार का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में उप जिला चिकित्सालय मसूरी से डा. अमृता पांडे, एसटीएस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा, उपाध्यक्ष आस संस्था संगीता बहुगुणा, टीबी चैंपियन वॉलिंटियर संजोगिता, हेमलता बहन, विनीत, पोषाहार सहयोगी मालती, मंजू, आदि मौजूद रहे। पोषाहार में नंदा रावत, तोमर, हिना जोशी, वर्षा सिंह, डौली डबराल, सहित जिजीविषा मंच देहरादून व स्वामी राम हिमालयन विश्व विद्यालय ने सहयोग किया।