आस संस्था ने क्षय रोगियों को दवाएं और पोषाहार वितरित किए।
मसूरी:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आस संस्था ऋषिकेश ने उप जिला चिकित्सालय में टीबी के रोगियों को मुफ्त पोषाहार और दवाएं वितरित की। उप जिला चिकित्सालय में लगभग 25 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिसके तहत आज उन्हें दवाई और पोषाहार वितरित किए गए। इससे पहले संस्था द्वारा मसूरी के 20 मरीज का उपचार किया गया था जिसके बाद अब नए 25 टीबी के मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस अवसर पर आस संस्था की महासचिव हेमलता बेन ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में टीबी रोग से ग्रसित मरीज का उपचार किया जाता है जिन्हें मुफ्त दावों के साथ ही पोषाहार भी वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज 25 लोगों को दवाई दी गई है और उनके परिजनों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है जिससे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत देश में टीबी को जड़ से समाप्त कर दिया जाए। इस मौके पर डा. खजान भी मौजुूद रहे।

