गढवाल सभा की महिलाओं ने मनाया तीज उत्सव, सोनी कैंतुरा व लीला कंडारी तीज क्वीन चुनी गईं।

मसूरी:- मसूरी। गढ़वाल सभा मसूरी ने लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में हरियाली तीज  पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाई । इस अवसर पर जहां महिलाओं ने जमकर नृत्य किया वहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य, गायन, मेंहदी व तीज क्वीन आदि का भी  आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
गढवाल सभा महिला की ओर से आयोजित हरियाली तीज पर्व पर बड़़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया व सभी महिलाएं पूरे श्रंगार के साथ सजधज कर कार्यक्रम में आयी व पर्व के अवसर पर आयोजित मेंहदी, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया व पुरस्कार प्राप्त किये


कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को तीज पर्व की बधाई दी व पतियों की दीर्घायु की कामना की। हरियाली तीज पर्व का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन का रहा जिसमे सभी ने भाग लिया। तीज क्वीन प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें एक वर्ग 40 वर्ष से उपर व एक वर्ग 40 वर्ष से नीचे का रखा गया। 40 वर्ष ने नीचे सोनी कैंतुरा व 40 वर्ष से अधिक में लीला कंडारी तीज क्वीन चुनी गई। इस अवसर पर लजीज व्यंजन परोसे गये।  कार्यक्रम में सुधा झिंल्डियाल, शशि रावत, नमिता कुमाई, रजनी पंवार, रेखा ढौडियाल, बीना गुनसोला, बीना रावत, नीमा, नूतन, मनीषा खरोला, सीमा जोशी, रजनी एकांत, भरोसी रावत, नीलम झिंडियाल, कमला कैंतुरा आदि बडी संख्या में गढवाल सभा की महिला सदस्य व अन्य अतिथि महिलाएं मौजूद रही।