ऋषिकेश:-(जीतराम डंगवाल) गुमानी वाला वार्ड संख्या 11 में लगाई गई इंटरलॉक टाइल्स के घटिया निर्माण कार्य से क्षेत्र की जनता आक्रोशित है तथा लोगों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार व ग्राम प्रधान की मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य कराया गया है तथा सरकारी धन की बंदर बांट की गई है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। आरोप लगाया गया है कि रोड़ी पत्थर के भरान के बिना ही टाइल्स लगा दी गई थी जो कि कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो रही है तथा पानी के ढलान का भी ध्यान नहीं रखा गया है जिससे लोगों के घरों में पानी आने की समस्या बनी हुई है तथा पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा मिट्टी भरान में भी धांधली का आरोप लगाया है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने खंड विकास अधिकारी विकासखंड डोईवाला को लिखित शिकायत भी की है तथा आशा व्यक्त की है की खंड विकास अधिकारी मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही करेंगे तथा दोषी लोगों से दोबारा सही निर्माण कार्य करवाएंगे जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।
