शौचालयों पर लगे हैं ताले, पर्यटक व स्थानीय नागरिक परेशान।

मसूरी  :- पर्यटन नगरी मसूरी में जहां देश-विदेश के पर्यटक आकर यहां की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं वहीं इन दिनों नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के अधिकांश शौचालयों को आधुनिक बनाया जा रहा है लेकिन कई शौचालयों का कार्य पूर्ण होने के बाद भी उन में अब तक ताले लटके हुए हैं जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन नगरी में इस बार पूरे सीजन शहर के शौचालयों के आधुनिकीकरण का कार्य के चलते शौचालय बंद रहे, जिस कारण स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आश्चर्य की बात है कि पर्यटक सीजन समाप्त होने के बाद भी शौचालय नहीं खोले गये जबकि शौचालय बन चुके हैं लेकिन उनमें ताले लटके हुए है। मसूरी के प्रवेश द्वार किंक्रेग पर एकमात्र शौचालय का कार्य पूर्ण होने के बाद भी उस पर अभी तक ताले लटके हुए हैं यहां पर विशेष कर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब तक शौचालय को खोला नहीं गया है। वहीं शहर के विभिन्न शौचालय भी कार्य पूर्ण होने के बाद बंद पड़े हुए हैं और अधिकांश पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। चाहे बात लंढौर बाजार की करें या मालरोड, जीरो प्वाइंट, पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग की हो या अन्य स्थानों की अधिकतर में कार्य पूरा हो चुका है जबकि कुछ में कार्य होना बाकी है। जबकि कई शौचालय तो पूरी तरह ठीक थे लेकिन उन्हें भी तोड़ दिया गया। किंक्रेंग के स्थानीय व्यापारी युसूफ खान ने बताया कि शौचालयों के बंद होने से पर्यटकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है व पर्यटकों का आक्रोश भी देखने को मिला है। पर्यटक शौचालय न होने पर यहां आकर दोबारा ना आने की बात करते हैं क्योंकि जिस तरह की व्यवस्थाएं हैं उससे पर्यटक काफी आहत होते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में कोई भी शौचालय नहीं है यहां के व्यापारियों के साथ ही अन्य लोगों को भी काफी परेशानी होती है इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि सभी शौचालय दो तीन दिनों में खुल जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिन शौचालयों में ताले लगे है वह बन तो गये है लेकिन अभी किसी में बिजली नहीं है किसी में पानी नहीं है, जिसके लिए ठेकेदारों को कहा गया है कि दो दिनों में कार्य पूरा कर जनता के लिए शौचालय खोल दें।