मसूरी।:- मसूरी में आयी आपदा के बाद से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होने पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन एवं मसूरी होटल एसोसिएशन ने नवरात्रों में मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर कोल्हूखेत बैरियर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया व मसूरी आने वाले पर्यटकों का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ गुलाब की कली, नास्ता, पानी व नींबू पानी देकर स्वागत किया।
बड़ी संख्या में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन व मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी कोल्हूखेत पहुंचे व वहां पर स्टाल लगा कर मसूरी आने वाले हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आदि से आ रहे पर्यटकों का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुंख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मसूरी के होटल व्यवसायी पर्यटकों का विश्व पर्यटन दिवस पर स्वागत कर रहे है, कि आइये उत्तराखंड पूरी तरह सुरक्षित है, यह आपदा के बाद विशेष मायना रखता है हम आपकी प्रतीक्षा कर रहे है। आपदा में सरकार ने राहत के नाम पर शून्य किया है। मसूरी के लोग प्रयास कर रहे है, सरकार क्या करेगी यह देखना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी तक उत्तराखंड का कान्सेप्ट ही नही समझ पायी न तैयार कर पायी यह पीडा दायक है सरकार को इस ओर प्रयास करना चाहिए। पर्यटन मौसम, टूट फूट पर आधारित न होकर एक व्यापक सुविधा के रूप में तैयार किया जाना चाहिए व वर्ष भर पर्यटक मसूरी व उत्तराखंड आ सके। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस हर साल की तरह मनाया जा रहा है जिसे यूएन की ओर से शुरू किया गया इसबार की थीम सस्टेनेबल डेवलपमेंट व ट्रासंफोरमेशन की है कि हम कैसे संतुलित पर्यावरण व विकास कर सकें ताकि पर्यटन भी बचा रहे, जहान भी बचा रहे व आजीविका के साथ पहाड़ भी बचा कर रख सके। इस मौके पर जो पर्यटक मसूरी आ रहे है उनका स्वागत कर रहे है हमारे अतिथि है उन्हें पानी, नाश्ता आदि भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा में जो नुकसान हुआ है उसके लिए मंत्री गणेश जोशी, मुख्यमत्री पर्यटन विभाग को ज्ञापन दे चुके है वहीं शीघ्र मुख्य सचिव से मिलेंगे ताकि पर्यटन से जुडे व्यवसाय को राहत मिल सके जिसमें केवल होटल ही नहीं हर व्यक्ति जो पर्यटन से जुडा है, उससे उबरना लक्ष्य है। इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आपदा से पर्यटकों में डर बैठ गया व इससे निपटने के लिए पर्यटकों का स्वागत कर रहे है, मसूरी पूरी तरह से सुरक्षित है यह संदेश भी देना चाहते है कि सभी रास्ते खुले है किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, पिछले दिनों भारी मात्रा में बुकिंगे कैंसिल हुई है उनसे फिर से बूकिग के लिए कहा जायेगा इन दिनों मौसम बहुत अच्छा है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, दीपक गुप्ता, रजत कपूर, सतीश जुनेजा, हर्षदा वोहरा, राजकुमार, आशीष गोयल, सुनीता कुंडले, संजय हजेला, अभिषेक हरि, संजय रावत, शुभम संघल के साथ ही कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, जाखन के पार्षद सोमेंद्र वोहरा, जिला पंचायत सदस्य विरेंद्र थापली, सुमित राठौर आदि भी मौजूद रहे।
