मसूरी:- यात्रा व पर्यटन सीजन में खराब खाद्य पदार्थो, सुरक्षा उपकरणों में कमी व घटतोली की घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग, नाप तोल विभाग, आपूर्ति विभाग, फायर की संयुक्त टीम ने मसूरी के होटलों व रेस्टोरेंटों में जाकर व्यवस्थाये देखी ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके व जहां कमियां पायी गई उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
इन दिनों यात्रा व पर्यटन सीजन चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में यात्री व पर्यटक आ रहे हैं, ऐसे में होटलों व रेस्टोरेंटों में जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त निरीक्षण चल रहा है जिसमें घरेलू गैस के उपयोग, आग से सुरक्षा के उपकरण, खाद्य पदार्थ, व घटतोली का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे कोई अनहोनी न हो सके। निरीक्षण के दौरान 14 व्यापारिक होटल एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया जिसमें पांच होटल में 9 घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने पर सिलेंडर जब्त किए गये और गेैस एजेंसी को सौप दिये गये। सात होटलों व रेस्टोरेंटों में सफाई की कमी देखी गई पेस्ट कंट्रोल न किए जाने, व वाटर प्रमाण पत्र न दिखाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नोटिस जारी किए गये। वहीं पांच होटल में तोल यंत्र सत्यापन न किए जाने पर उन्हें भी नोटिस जारी किया गया। सभी होटल एवं रेस्टोरेंट में अग्नि यंत्र केे नवीनीकरण कर फायर एनओसी एवं छह माह के सेल्फ प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही कुछ रेस्टोरेंटों में मूल्य प्रदर्शित नहीं किए जाने पर उन्हें तत्काल मूल्य प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गये। संयुक्त निरीक्षण से मसूरी के होटल व रेस्टोरेंट व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अग्नि सुरक्षा अधिकारी धीरज तड़ियाल, बाट माप विभाग निरीक्षक प्रदीप रावत, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक रजत नेगी, व पूर्ति सहायक विजय नैथानी के साथ ही व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

