स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम ओवर ऑल विजेता सरस्वती विद्यामंदिर रहा।

मसूरी:- नगर पालिका टाउन हाल में नगर पालिका के तत्वाधान में मसूरी स्पोर्टस क्लब ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों में जोश भर दिया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर ने जीती।
टाउन हाल में आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत देशभक्ति गीत, नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति मसूरी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने दी। प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें सीनियर वर्ग देशभक्ति आधारित ग्रुप सांग में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर ने पहला, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज ने दूसरा, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने तीसरा व आरएन भार्गव इंटर कालेज ने चौथा स्थान हासिल किया। सीनियर देशभक्ति नृत्य नाटिका में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर ने पहला आरएन भार्गव इंटर कालेज ने दूसरा, मसूरी गर्ल्स इटर कालेज ने तीसरा, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने चौथा, संभोता तिब्बतन इंटर कालेज ने पांचवा व पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय ने छठवां स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्यामंदिर ने पहला, संभोता तिब्बतन स्कूल ने दूसरा, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज ने तीसरा, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने चौथा, पीएश्री केंद्रीय विद्यालय ने चौथा व आरएन भार्गव इंटर कालेज ने पांचवा स्थान हासिल किया। सब जूनियर वर्ग में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज ने पहला, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज ने दूसरा व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने विजेताआें को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर पालिका सभासद पवन थलवाल, गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, रणवीर कंडारी, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सौरभ सोनकर, सुरेश गोयल, बीएस नेगी, रफीक अहमद, अनुज तायल, जगबीर भंडारी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।