मसूूरी ट्रेडर्स एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को बीस सूत्रीय मांगों काज्ञापन दे राहत की मांग की।

मसूरी:-  मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को बीस सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने व भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है।
ज्ञापन में मांग की गई कि मसूरी  देहरादून मार्ग, पूर्ण रूप से 24 घंटे के लिये आवागमन हेतु सुचारू किया जाय, मसूरी  कीमाडी देहरादून मार्ग दुरस्त किया जाय, मसूरी झड़ीपानी कोलूखेत मार्ग जल्द से जल्द मरम्मत कर चौड़ी करण किया जाय, क्षतिग्रस्त व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए आसान शर्तों पर ऋण और वित्तीय सब्सिडी दी जाय, पूर्व में लिये बैंक ऋण की किश्त देने में कम से कम 6 महीने का ऋण स्थगन अवधि या ऋण भुगतान का अस्थायी रोक लगायी जाय, इंकम टैक्स रिटर्न भरने की अवधि में कम से कम तीन महीने की छूट दी जाय, राज्य या राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष से वित्तीय पैकेज से प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद की जाय, व्यावसायिक गतिविधियों की बहाली के लिए सहायता दी जाय, प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक बिजली-पानी की आपूर्ति और यात्रा हेतु छोटी-बड़ी बस सेवा की सुविधा में बढ़ोतरी की जाय व उसमें छात्र-छात्राओं की पास सुविधा बहाल की जाय, क्षतिग्रस्त सड़कों, अन्तर मार्गों के आवश्यक बुनियादी ढांचे की मरम्मत में तेजी लायी जाय, आपदा के दौरान समस्त संचालन को सुगम बनाने के लिए अस्थायी रूप से कुछ नियमों और अनुमतियों में ढील दी जाय, टैक्सी और टैक्सी स्कूटर को टैक्स में छूट का प्रावधान किया जाय, झड़ीपानी कोलूखेत मखडेत आदि क्षेत्र में हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिये विशेष पैकेज दिया जाय, क्षतिग्रस्त घरों व दुकान के स्वामियों के लिये सक्षम मुआवजा दिया जाय, बेरोजगार हुए श्रमिक, रिक्शा चालक, कूली, मजदूरों के लिये कम से कम 3 महीने का भत्ता दिया जाय, समस्त क्षतिग्रस्त मार्ग, पुशते और पहाड़ों की जियोलाजिकल विभाग से समीक्षा की जाय, ताकि उनका निर्माण हो सके, लंढौर बाजार का मुख्य भाग पिछले 2 वर्षों में 2 फुट से ज्यादा बैठ गया है, जो एक खतरे की घंटी है, जल्द से जल्द इस क्षेत्र का सर्वे वैज्ञानिकों द्वारा किया जाय, क्षतिग्रस्त मसूरी देहरादून मार्ग पर पड़े मलबे को शीघ्र अति शीघ्र साफ़ कर क्षतिग्रस्त मार्गों के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात किया जाय, बिजली पानी के बिलों में कुछ समय के लिये फिक्स चार्ज में छूट दी जाय, पर्यटकों की वापसी हेतु एक व्यापक मीडिया व सोशल मीडिया प्लान बनाकर पूर्व की तरह पर्यटकों की आवाजाही बढाने का प्रयास किया जाय। इस सबंध में एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि सरकार व प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी हालात सुधरे, जिसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है, रोड खुल चुकी है व अब पर्यटक आ सकते हैं। मसूरी देहरादून व किमाड़ी मार्ग पर कार्य चल रहा है जो पूरी तरह से सुचारू हो जायेगा। ज्ञापन देने वालों में एसोशिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, राजीव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, आदि थे।