मसूरी:- ट्रैफिक सिस्टम पर कोतवाल संतोष कुंवर ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय समय पर विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठकें की जाती है व जो अच्छे सुझाव आते है उनका अनुपालन करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहर हित में जो संभव होगा किया जायेगा।
कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कोतवाल संतोष कुंवर ने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी में हर वर्ष वाहनों का दबाव बढ रहा है, उस हिसाब से पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण समस्या आ जाती है, हालांकि जाम जैसी कोई स्थिति नहीं होती लेकिन कभी वाहनों में तकनीकि खराबी आने के कारण वाहनों की कतार लग जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस ने सभी ऐसे स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की है जहां वाहनों का दबाव अधिक रहता है, ऐसे में कुठाल गेट से भीड़ बढने पर बड़ी बसें जो यात्रा में जाती है उन्हें नहीं आने दिया जाता है व उन्हें वाया विकास नगर से डायबर्ट किया जाता है, वहीं गजी बैंड पर कैंपटी फाल, यात्रा वाले वाहनों को हाथी पावं के रास्ते भेजा जा रहा है जिससे शहर में यातायात का दबाव कम रहे। उन्होनें कहा कि गांधी चौक पुलिस के लिए चुनौती रहती है वहां पर जहां चारों ओर से वाहनों का दबाव होता है वहीं पैदल चलने वालों के आने से भी जाम जैसी स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि लंढौर क्षेत्र में संकरी सडक होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस पर सुझाव आया है कि छावनी क्षेत्र व धनोल्टी जाने वाले वाहनों को घंटाघर से टिहरी बाई पास पर डायवर्ट किया जाय व वापसी मलिंगार से हो व एक मार्गीय यातायात व्यवस्था से होते हुए वाहन बड़े मोड की ओर जाये। इस सुझाव पर लंढौर के व्यापारियों से वार्ता करने के बाद लागू किया जायेगा अगर समस्या आयी तो पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी। वहीं उन्होंने रैटल स्कूटियों को भी यातायात में बाधा बताया व कहा कि जो पर्यटक इन्हें लाते हैं वह रोड के किनारे खड़े कर देते हैं। वहीं इस बार पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीहै, वाहनों को सीज किया गया व मुकदमें कायम किए गये। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी में कई होटलों में कमरे अधिक है व पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के सांथ संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण किया जायेगा। इस मौके पर एसएसआई केके सिंह भी मौजूद रहे।
