मसूरी:-जेपी बैंड के समीप एक पेड के गिर जाने से यातायात बंद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व पेड को काट कर यातायात सुचारू किया।
रात को हुई बारिश से जेपी बैंड के समीप एक पेड गिर गया। जिसकी सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई। पुलिस मौके पर पहुची व पेड को काट कर यातायात सुचारू किया हालांकि मौके पर फायर की टीम भी पहुच गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा व स्कूटर तक नहीं निकल पाये। पांच घंटे से अधिक समय तक रोड बंद रहा व पेड़ काटने के बाद ही रोड खुल पाया।
