कार्ट मेकंजी रोड पर प्याऊ का उदघाटन किया।

मसूरी:- नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में कार्ट मेकंजी रोड हाथीपावं क्षेत्र में पांच लाख की लागत से निर्मित नगर पालिका प्याऊ का उदघाटन पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि नगर पालिका लगातार जनता के हितों को ध्यान में  रख कार्य कर रही है ,जिस कड़ी में इस क्षेत्र की जनता व पर्यटकों के लिए प्याऊ का निर्माण करवाया गया जिससे इसका लाभ जनता को मिल सके। उन्हांने कहा कि इस क्षेत्र की जनता व पर्यटकों को पीने के पानी की समस्या रहती थी ,जिस पर नगर पालिका ने क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर के कहने पर यह प्याऊ बनवाया है। इस मौके पर सभासद जसबीर कौर ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक आते है व कार्टमेंकंजी रोड से हाथी पांव व देहरादन की ओर एलकेडी रोड से जाते हैं लेकिन रोड के आसपास कहीं भी पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी ,जिस पर नगर पालिका को प्रस्ताव दिया गया व यह प्याऊ बनवाया गया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए करीब डेढ किमी लंबी पानी की लाइन को बिछाना पड़ा। इस मौके पर कमला थपलियाल, अनीता धनाई, बीएस नेगी, कांता, धन्नी, गोविंद, विरेंद्र, जगपाल गुसाईं, सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।