उज्जवल भविष्य संस्था ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सामान भेंट किय।

मसूरी:-  उज्जवल भविष्य संस्था की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुसैन गंज के बच्चों को जूते, मौजे, रूमाल, स्कूल ड्रेस, टिफिन, स्वेटर व टोपी वितरित की गयी।
उज्ज्वल भविष्य के प्रतिनिधि राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुसैन गंज गये व वहां पढने वाले गरीब बच्चों को सामान वितरित किया ताकि दीपावली में उनकी खुशियों में शामिल हो सकें व उनके सपने पूरे हों व उनका भविष्य बने। इस मौके पर विद्यालय को एक पानी की मशीन भी भेंट की गयी। इस मौके पर सोनू मेहरा, रजत अग्रवाल, अरविंद गुसांई, अनिल मेहरा, मनीष कुकशाल, उमेद मेहरा, स्टे सिंह असवाल, धीरेन्द्र नेगी, बीना नेगी, रेखा खत्री आदि के साथ सभी बच्चे मौजूद थे।