23 नवबंर को होने वाली अल्ट्रा मैराथन की जर्सी व पोस्टर लॉच किये।

मसूरी:- मसूरी में पहली बार आयोजित होने वाली अल्ट्रा मैराथन को लेकर नगर पालिका परिषद में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें अवगत कराया गया कि मसूरी निवासी अभिनेता स्व०टाम आल्टर की सोच थी लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाये, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत मसूरी में आगामी 23 नवंबर को अल्ट्रा मैराथन आयोजित की जा रही है, इसके साथ ही पांच अन्य दौड हो रही है।
इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि टॉम का सपना अब दस वर्ष बाद पूरा होने जा रहा है। इसमें अल्ट्रा मैराथन पचास किमी के साथ ही फुल मैराथन 42 किमी, हॉफ मैराथन 21 किमी के साथ ही दस किमी, पांच किमी भी करवायी जा रही है। उन्होंने कहाकि इसमें बड़ी संख्या में देश विदेश के धावक आ रहे है, मसूरी पर्यटक स्थल है यहां पर पर्यटक आ सके जो रनिंग इन द हिमालयाज की सोच के साथ आयोजित की जा रही है। उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन विभाग का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने हाई अल्टीटयूट पर साढे चौदह हजार की उंचाई पर करवायी, जिससे प्रदेश को इसका लाभ मिलेगा। अभी तक करीब दो सो पचास से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा दिया है अब लोकल के लिए पंजीकरण शुरू किया गया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि इस अल्ट्रा मैराथन के लिए आयोजक बधाई के पात्र है, जिन्होंने टॉम आल्टर को इसके माध्यम से याद किया जिसमें नगर पालिका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि यह शहर का ईवेंट बने जिसमें सभी शहरवासी व संस्थाएं जुडे ताकि एक बड़ा संदेश जाये व पर्यटक आकर्षित हो व पर्यटन को बढावा मिले। इस मौके पर मैराथन का पोस्टर व टी शर्ट भी लांच की गयी। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, रजत कपूर, होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव सौरभ सोनकर, रूपचंद गुरूजी, सुरेश गोयल, वुड स्टाक स्कूल के अजय मार्क, जगबीर भंडारी, पालिका सभासद विशाल खरोला, गौरी थपलियाल, व्यापार संघ के सचिव जगजीत कुकरेजा, विजय जुगराण आदि मौजुद रहे।